Advertisement

1 लाख रुपये वाली Apple Watch Ultra की तरह दिखती है ये स्मार्टवॉच, कीमत 1,500 से भी कम

Apple Watch Ultra की कीमत भारत में बहुत ज्यादा है. कंपनी ने इसको लगभग 1 लाख रुपये में पेश किया है. हालांकि, अभी इसके जैसी दिखने वाली एक सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च हुई है जिसकी कीमत 1500 रुपये से भी कम है. यहां पर आपको इस स्मार्टवॉच की डिटेल्स और कीमत बता रहे हैं.

भारत में सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च भारत में सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

Apple अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. कंपनी ने स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क भी स्थापित किया है. Apple Watch Ultra की कीमत भारत में 89,900 रुपये रखी गई है. अब इसकी जैसी दिखने एक सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च हुई है. इसकी कीमत 1500 रुपये से भी कम रखी गई है. 

हम बात कर रहे हैं कि देसी वेयरेबल ब्रांड pTron की. कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Force-सीरीज में लॉन्च की है. ये दिखने में ऐपल वॉच अल्ट्रा की तरह दिखता है. कंपनी की ये नई स्मार्टवॉच pTron Force X12N ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ आती है. 
इसमें 1.85-इंच की फुल-टच स्क्रीन दी गई है. इसके साथ फिटनेस ट्रैकर और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

pTron Force X12N की कीमत और उपलब्धता

pTron Force X12N को कंपनी ने 1499 रुपये में लॉन्च किया है. इसको फिलहाल 1199 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बेचा जा रहा है. इस स्मार्टवॉच के साथ कंपनी एक साल की वारंटी देती है.

इसको ब्लेजिंग ब्लू, गोल्ड ब्लैक, कार्बन ब्लैक और सैपेंन पिंक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. pTron Force X12N स्मार्टवॉच को बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर उपलब्ध करवाया गया है. 

pTron Force X12N के स्पेसिफिकेशन्स

pTron Force X12N में रेक्टेंगुलर 1.85-इंच की TFT LCD स्क्रीन दी गई है. इसके साथ रोटेटिंग क्राउन दिया गया है. इसमें कंपनी ने प्रीमियम एलॉय मेटल केसिंग इंटरचेंजेबल सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ दी गई है. वॉच में 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड फेस दिए गए हैं. इसमें वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. 

Advertisement

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया है जो 10 मीटर वायरलेस रेंज के साथ आता है. इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिए गए हैं. कंपनी ने हैंड्स-फ्री कॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए डायलपैड भी दिया गया है. 

वॉच को Android 8.0 या उससे ऊपर के वर्जन या iOS 9.1 या उसके उसके ऊपर के वर्जन के साथ पेयर किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसमें 5 दिन की बैटरी लाइफ सपोर्ट 3 घंटे मैग्नेटिक सपोर्ट के साथ मिलती है. 

स्मार्टवॉच में 5 बिल्ट-इन गेम्स, स्मार्ट हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर, हार्ट रेट चेक, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर चेक, स्लीप मॉनिटर, सेडेंटरी अलर्ट, स्टेप काउंट और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement