Advertisement

साल 2021 में Samsung का ये सस्ता मोबाइल बना सबसे ज्यादा बिकने वाला Android स्मार्टफोन

Best Selling Android Phone 2021: Counterpoint Research ने साल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट को जारी कर दिया है. इसमें सैमसंग का अफोर्डेबल स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड फोन बना है.

Samsung Galaxy A12 Samsung Galaxy A12
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • iPhone 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन
  • Android में Samsung के बजट फोन ने मारी बाजी

Best Selling Android Phone 2021 का डेटा जारी कर दिया है. इस डेटा के अनुसार Samsung का Budget स्मार्टफोन Galaxy A12 पिछले साल का सबसे ज्यादा पॉपुलर Android Phone बना. इसको लेकर हैंडसेट मॉडल सेल को ट्रैक करने वाले Counterpoint Research ने रिपोर्ट किया है. 

ये भी पढ़ें:-Samsung के पावरफुल फोन Galaxy S22 Ultra का कमाल, बनाया Guinness World Record

Counterpoint Research के अनुसाग ग्लोबली Samsung Galaxy A12 सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्रॉयड फोन बना. इसकी डिमांड उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और पश्चिमी यूरोप सहित दूसरे जगहों पर काफी ज्यादा रही. 

Advertisement

इस सैमसंग के फोन में दी गई बड़ी बैटरी और सॉफ्टवेयर सपोर्ट की वजह से लोगों ने इसे काफी ज्यादा पसंद किया. Counterpoint Research के एनालिस्ट के अनुसार इसका अगला वर्जन Samsung Galaxy A13 5G भी लोकप्रिय हो सकता है. 

Samsung Galaxy A12 का साल 2021 के टोटल ग्लोबल स्मार्टफोन्स सेल्स में 2 परसेंट का योगदान रहा. हालांकि, टॉप सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में इसका नंबर छठे स्थान पर रहा. टॉप 10 सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Apple के 7 स्मार्टफोन्स शामिल हैं. 

Image: Counterpoint Research

साल 2021 के टॉप लिस्ट में iPhone 12 पहले स्थान पर है. पिछले साल के टोटल स्मार्टफोन्स सेल में iPhone 12 का कंट्रीब्यूशन 2.9 परसेंट रहा है. Counterpoint के अनुसार Apple के टोटल सेल्स में 41 परसेंट की हिस्सेदारी iPhone 12, iPhone 12 Pro Max और iPhone 13 की रही हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 12 सीरीज की डिमांड इसलिए ज्यादा रही क्योंकि 5G अपग्रेड के लिए iOS यूजर बेस ने इसमें अपग्रेड किया. इसके अलावा इस पर मिलने वाली छूट का भी इसे काफी फायदा मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement