Advertisement

Android यूजर्स सावधान! आया खतरनाक Malware, एक गलती से हो जाएंगे कंगाल, ऐसे रहें सेफ

एक नया Android Malware मिला है. ये मैलेवयर यूजर के डिवाइस का कंट्रोल ले लेता है. इससे यूजर्स जब किसी पोर्टल पर लॉगिन करते हैं तो उसकी डिटेल्स हैकर्स तक पहुंच जाती है.

Android Malware Android Malware
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • मैसेज या ईमेल में मिले अनजान लिंक से रहें सावधान
  • पहले मिले मैलवेयर का ये अपग्रेडेड वर्जन

Android फोन यूजर्स को एक बार फिर से चेतावनी दी गई है. साइबर एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि एक काफी खतरनाक मैलेवयर मिला है. यह मैलेवेयर आपके बैंक अकाउंट की सेफ्टी के लिए खतरा है. इसको लेकर कहा गया है कि ये पासवर्ड की चोरी कर लेता है. 

इससे Android यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है. इस मैलवेयर की वजह से यूजर्स के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड किया जा सकता है. ये मैलवेयर नया नहीं है. ये साल 2021 में मिले बैंकिंग Trojan का अपग्रेडेड वर्जन है. ये फिर से एक्टिव हो गया है. 

Advertisement

इसको लेकर Cyble Research Labs ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ERMAC का अपग्रेडड वर्जन ERMAC 2.0 ने 467 एप्लीकेशन को टारगेट किया है. इन एप्लीकेशन को क्रेडेंशियल थेफ्ट के लिए टारगेट किया गया. 

कैसे काम करता है ये मैलवेयर 

ERMAC 2.0 मैलवेयर Android फोन्स के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. जैसे ही कोई यूजर जाने-अनजाने में इसको किसी फ्रॉड वाले ऐप के जरिए इंस्टॉल करता है, उससे 43 तरह की परमिशन मांगी जाती हैं. अगर ये परमिशन यूजर्स देते हैं तो यूजर के डिवाइस का पूरा कंट्रोल फ्रॉडस्टर के पास पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें:- बरसात में कीड़े-मकोड़े नहीं करेंगे परेशान, घर में लगाएं ये गैजेट्स, कीमत 100 रुपये से भी कम

आपको बता दें कि ज्यादातर यूजर्स ऐप डाउनलोड होने के बाद इन परमिशन को ग्रांट कर देते हैं. इसमें SMS एक्सेस, कॉन्टैक्ट एक्सेस, सिस्टम अलर्ट विंडो क्रिएशन, ऑडियो रिकॉर्डिंग, फुल स्टोरेज रीड के अलावा डिवाइस पर राइटिंग का भी एक्सेस शामिल है. 

Advertisement

इसका सीधा सा मतलब है कि यूजर जब भी किसी पोर्टल पर लॉगिन करता है तो हैकर्स को भी इसका एक्सेस मिल जाता है. इससे बैंकिंग साइट पर लॉगिन करने से यूजर की डिटेल्स हैकर्स तक चली जाती है और वो आपको चूना सकते हैं. 

बचने के तरीके

साइबर सिक्योरिटी फर्म के अनुसार, ऐप को हमेशा ऑफिशियल स्टोर (गूगल प्ले स्टोर)से ही इंस्टॉल करें. किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करने से बचें. प्ले स्टोर से भी किसी अनजान ऐप को डाउनलोड करते समय सावधानी बरतें. ऐप के रिव्यू को जरूर पढ़ लें. 

मैसेज या ईमेल में मिले लिंक पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड करने की कोशिश ना करें. अपने डिवाइस और ऐप को लगातार अपडेट करते रहें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement