Advertisement

Thomson ने लॉन्च किए नए Smart TV और वॉशिंग मशीन, Flipkart Sale से खरीद सकेंगे

Thomson TV Launch: थॉमसन ने अपने नए टीवी और वॉशिंग मशीन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 75-inch और 32-inch के दो QLED Smart TV को लॉन्च किया है. वहीं 7Kg से लेकर 12Kg तक की क्षमता वाली सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की पूरी रेंज लॉन्च की है. ये सभी प्रोडक्ट्स Flipkart GOAT Sale में उपलब्ध होंगे. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Thomson ने नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है, जो 75-inch और 32-inch साइज में आता है. Thomson ने नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है, जो 75-inch और 32-inch साइज में आता है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

Thomson ने भारतीय बाजार में कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने अपने नए स्मार्ट टीवी के साथ ही सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की पूरी रेंज लॉन्च की है. कंपनी ने 75-inch और 32-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Aqua Magic Grande सीरीज की वॉशिंग मशीन लॉन्च की है. 

कंपनी के कई टीवी और वॉशिंग मशीन पहले से भारतीय बाजार में मौजूद हैं. 75-inch QLED TV में एयर स्लिम डिजाइन, 4K डिस्प्ले और बेजल लेस स्क्रीन मिलती है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की खास बातें. 

Advertisement

Smart TV में क्या है खास? 

Thomson के 75-inch QLED TV में 4K डिस्प्ले मिलता है. इसमें डॉल्बी Vision HDR 10+, Dolby Atmos और DTS TrueSurround का सपोर्ट मिलेगा. ये टीवी 40W के स्पीकर के साथ आता है. इसमें 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलता है. ये Google TV पर काम करता है और इसमें 10 हजार ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Sony ने भारत में लॉन्च की BRAVIA 7 सीरीज Smart TV, मिलते हैं दमदार फीचर्स

ये टीवी वॉयस रिकॉग्निशन, गूगल असिस्टेंट, पर्सनलाइज्ड कंटेंट और AI फीचर के साथ आता है. इसमें AI अपस्केलिंग, एडॉप्टिव ब्राइटनेस और AI पावर्ड HDR डिस्प्ले मिलता है. 

वहीं 32-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट में आपको  32-inch QLED डिस्प्ले मिलेगा. ये टीवी भी Google Android TV पर बेस्ड होगा. इसमें भी आपको Netflix, YouTube, Disney+ Hotstar, Prime Video जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा. ये टीवी तीन HDMI पोर्ट और दो USB पोर्ट के साथ आएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का नया प्लान, लॉन्च हो सकता है Jio Smart TV, नए OS पर हो रहा काम

इसके साथ ही कंपनी ने वॉशिंग मशीन भी लॉन्च किया है. ब्रांड ने 7Kg से 12Kg तक की कैपेसिटी वाली सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की पूरी रेंज लॉन्च की है. इन मशीन में टफ ग्लास लिड, डुअल वॉटरफॉल सिस्टम और 3D रोलर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. 

कितनी है कीमत? 

75-inch वाले QLED TV की कीमत 79,999 रुपये है. वहीं 32-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. वॉशिंग मशीन की बात करें, तो कंपनी ने 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर इन्हें लॉन्च किया है. जबकि टॉप वेरिएंट 11,999 रुपये का है. इन्हें आप Flipkart GOAT सेल से खरीद सकेंगे, जो 19 जुलाई से शुरू हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement