Advertisement

Thomson के तीन नए अफोर्डेबल स्मार्ट TV मॉडल्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Thomson ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के ये नए एंड्रॉयड TV मॉडल्स फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल का हिस्सा हैं और इनकी बिक्री शुरू कर दी गई है.

Thomson Oathpro Max Model Thomson Oathpro Max Model
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • नए एंड्रॉयड TV मॉडल्स फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल का हिस्सा हैं
  • नए TV मॉडल्स की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है

Thomson ने भारत में अपने नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के ये नए एंड्रॉयड TV मॉडल्स फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल का हिस्सा हैं. इन नए मॉडल्स में डुअल बैंड WiFi सपोर्ट और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Thomson ने तीन साइज- 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच में नए टीवी मॉडल्स को लॉन्च किया है. ये नई Oathpro Max सीरीज का हिस्सा है. कीमत की बात करें तो 43OPMAX9099 की कीमत 24,999 रुपये, 50OPMAX9077 की कीमत 34,999 रुपये और 55OPMAX9055 की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है. इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट से जल्द शुरू की जाएगी.

Advertisement

नए Oathpro Max मॉडल्स में  HDR 10+, 40W साउंड आउटपुट, Dolby MS 12, डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS Trusurround, बेजल लेस डिजाइन, एंड्रॉयड 10, गूगल असिस्टेंट, 4K अल्ट्रा HD और डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

इन मॉडल्स में  Netflix, Prime Video, Hotstar, Zee5 और Sony LIV जैसे प्रीलोडेड ऐप्स दिए गए हैं. साथ ही इनमें Google Play Store का सपोर्ट भी दिया गया है. इनमें 1 बिलियन कलर्स के साथ 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही मॉडल्स को अलॉय स्टैंड के साथ रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

इन तीनों मॉडल्स में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें ब्लूटूथ v5, तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक ईथरनेट पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement