Advertisement

अभी खरीदने के लिए ये हैं टॉप 5 अफोर्डेबल एयर प्यूरीफायर्स, शुरुआती कीमत 7,999 रुपये

हर बार की तरह दिवाली के बाद इस बार भी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी खराब हो गई है. दिल्ली में कई जगहों में AQI अभी भी 400 से ऊपर है. यानी ऐसी हवा इंसानों के सांस लेने के लिए काफी खतरनाक है.

Xiaomi Mi Air Purifier 3 Xiaomi Mi Air Purifier 3
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी खराब हो गई है
  • प्यूरीफायर्स आपके घर की हवा को साफ रखने में मदद करते हैं

हर बार की तरह दिवाली के बाद इस बार भी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में एयर क्वालिटी खराब हो गई है. दिल्ली में कई जगहों में AQI अभी भी 400 से ऊपर है. यानी ऐसी हवा इंसानों के सांस लेने के लिए काफी खतरनाक है. ऐसे में बचाव के तौर आप घर में एयर प्यूरीफायर रख सकते हैं. प्यूरीफायर्स आपके घर की हवा को साफ रखने में मदद करते हैं. तो आइए जानते हैं बजट में आने वाले कुछ अच्छे एयर प्यूरीफायर्स के बारे में.

Advertisement

Philips AC1215/20 Air Purifier

इसे Amazon से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. दावे के मुताबिक ये 226-333 स्क्वायर फीट तक एरिया वाले स्टैंडर्ड रूम को महज 12 मिनट में साफ कर देता है. ये प्री फिल्टर, एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर और डबल लेयर्ड H13 ग्रेड HEPA फिल्टर के जरिए 4-स्टेज फिल्टरेशन प्रोसेस ऑफर करता है.

Sharp FP-F40E Air Purifier

इसकी कीमत 9,990 रुपये है. ये  H14 ग्रेड HEPA फिल्टर और एक्टिव कार्बन फिल्टर के साथ आता है. ये शार्प एयर प्यूरीफायर प्लाज़्माक्लस्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो प्यूरीफिकेशन के लिए नैचुरल प्रोसेस का यूज करता है और 30 से ज्यादा ग्लोबल लैबोरेट्रीज से सर्टिफाइड है.

Xiaomi Mi Air Purifier 3

शाओमी के इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 9,999 रुपये है और ये OLED डिस्प्ले के साथ आता है. जो रियल टाइम में PM 2.5 कंसंट्रेशन, टेम्परेचर और ह्यूमिडिटी दिखाता है. ये एयर प्यूरीफायर WiFi कनेक्शन और वर्किंग मोड के साथ भी आता है.

Advertisement

Realme Air Purifier

इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 7,999 रुपये है और ये लिस्ट का सबसे सस्ता ऑप्शन है. ये 330 m3/h के हाई CADR के साथ आता है. साथ ही इसमें 5 विंड सेटिंग मोड्स भी मिलते हैं. इसमें एक H12 ग्रेड HEPA फिल्टर और एक हाई-प्रिसिजन एयर क्वालिटी सेंसर भी मिलता है.

Eureka Forbes Aeroguard AP 700 Air Purifier

इसकी कीमत 8,499 रुपये है. ये 6 स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता हैय ये 602 स्क्वायर फीट एरिया कवर कलर सकता है. इसमें चार अलग-अलग वर्किंग मोड्स भी मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement