
ब्लॉकचेन पर बेस्ड Web3 इंटरनेट की अगली पीढ़ी है. इसी सिस्टम पर NFT और Cryptocurrency भी काम करते हैं. 90 के दशक में जब इंटरनेट आया, तब Yahoo जैसी वेबसाइट्स का इसका इस्तेमाल सर्च और कम्युनिकेशन के लिए किया गया, जिसे Web1 के तौर पर जानते हैं. साल गुजरें और Facebook और Instagram जैसे ऐप आएं, जिन्हें सेकेंड जनरेशन यानी Web2 कहा गया. अब दौर डिसेंट्रलाइज्ड सर्विसेस यानी DApps का है.
Bitcoin और Ethereum क्रिप्टो प्लेटफॉर्म है, जिनका इस्तेमाल नए ऐप्स तैयार करने में किया जाता है. वहीं कुछ अन्य Web3 प्लेटफॉर्म्स भी हैं, जो काफी अच्छा काम कर रहे हैं और वह अपने टोकन के साथ आते हैं. ऐसा ही एक डिसेंट्रलाइज्ड गेम Decentraland है, जो Mana टोकन के साथ आता है. खौर नए इंटरनेट के दौर में ट्रेडिंग का तरीका भी बदला है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे Web3 कॉइन्स के बारे में जिन पर आपको फोकस रखना चाहिए.
Polkadot ब्लॉकचेन पर बेस्ड एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग ब्लॉकचेन को जोड़ने के लिए किया जाता है. इसमें यूजर्स को Ethereum, Bitcoin और दूसरे ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर इंटरोऑपरेबिलिटी मिलती है. इसके फाउंडर Gavin Wood हैं, जो Ethereum के फाउंडर्स में से एक हैं. खबर लिखते वक्त इस कॉइन की कीमत 1380.29 रुपये थी. Polkadot का डिजाइन प्लेटफॉर्म को दो चेन- relay chain और parachains में तोड़ देता है. Parachains मेन चेन यानी Relay Chain से जुड़ी होती है और यह ब्रिज के जरिए दूसरे नेटवर्क से भी जुड़ने में मदद करती हैं.
FIL दुनिया की टॉप क्रिप्टो करेंसी में से एक है. खबर लिखते वक्त इसके एक कॉइन की कीमत 1450 रुपये Wazirx पर थी. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2014 में Juan Benet ने की थी. यह एक डिसेंट्रलाइज्ड स्टोरेज नेटवर्क है, जहां यूजर स्टोरेज माइनर को अपनी जानकारी स्टोर करने के लिए FIL टोकन के जरिए पेमेंट करता है.
THETA भी दुनिया की टॉप-50 क्रिप्टोकरेंसी में से एक है. खबर लिखते वक्त इसके एक कॉइन की कीमत 2.4 USDT थी. इसकी शुरुआत 2017 में Mitch Liu और Jieyi Long ने की है. यह एक डिसेंट्रलाइज्ड वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इसकी वेबसाइट के मुताबिक, Theta Network के पास MGM, Lionsgate और NASA जैसे बड़े पार्टनर्स हैं. इस पर फोकस रखना फायदेमंद हो सकता है.
यह क्रिप्टोकरेंसी भी टॉप-50 लिस्ट में शामिल है. खबर लिखते वक्त Wazirx पर इसके एक कॉइन की कीमत 1750 रुपये थी. इसकी शुरुआत Shawn Fanning, Amir Haleem और Sean Carey ने साल 2013 में की थी. यह एक डिसेंट्रलाइज्ड वायरलेस नेटवर्क है, जहां IoT डिवाइसेस का इस्तेमाल हॉट्सपॉट के रूप में किया जाता है. डेटा ट्रांसफर होने पर HNT टोकन मिलते हैं.
BitTorrent को आप अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते है. खबर लिखते वक्त coinmarketcap.com पर इसके एक कॉइन की वैल्यू 0.1626 रुपये थी. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2001 में Bram Cohen द्वारा की गई थी, जिसका साल 2019 में TRON फाउंडेशन के अधिग्रहण कर लिया. यह दुनिया का सबसे बड़ा डिसेंट्रलाइज्ड फाइल शेयरिंग प्रोटोकॉल है, जिसका इस्तेमाल करने के लिए BTT टोकन की जरूरत पड़ती है.