Advertisement

ये हैं भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स, लिस्ट देखकर हो जाएंगे हैरान!

Top Selling Phones of India: भारत में लोगों ने iPhone 13 को खूब पंसद किया है. इस वजह से पहली बार यह फोन देश में टॉप सेलिंग फोन की लिस्ट में टॉप पर आ गया है. इस लिस्ट में दो सैमसंग के बजट फोन्स भी शामिल हैं. यहां पर आपको पूरी लिस्ट बता रहे हैं.

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर Samsung Galaxy M13 रहा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर Samsung Galaxy M13 रहा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

आपके पास कौन सा स्मार्टफोन है? क्या यह फोन बेस्ट सेलिंग फोन की लिस्ट में शामिल है? यहां पर आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट बता रहे हैं. यह लिस्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजी मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint Research ने जारी की है. 

इसमें पिछले साल की आखिरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन के बारे में बताया गया है. यानी देश में Q4 2022 में कौन सा फोन टॉप पर रहा आप यहां पर जान सकते हैं. डेटा के अनुसार, इस दौरान Apple iPhone 13 को लोगों ने खूब पसंद किया. 

Advertisement

Samsung Galaxy M13 दूसरे स्थान पर

इस टाइम पीरियड के दौरान Apple iPhone 13 सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया. इसका मार्केट शेयर 4 परसेंट रहा. जबकि दूसरे स्थान पर Samsung Galaxy M13 रहा. इसका मार्केट शेयर 3 परसेंट रहा. 

इस लिस्ट में Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने भी जगह बनाई. तीसरे स्थान पर Xiaomi Redmi A1 रहा. इसका भी मार्केट शेयर 3 परसेंट रहा. जबकि चौथे स्थान की बात करें तो Samsung Galaxy A04s ने यहां पर बाजी मारी और पांचवें स्थान पर Realme C35 रहा. 

iPhone 13 का मार्केट शेयर 4%

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 13 के अलावा बाकी का मार्केट शेयर 3-3 परसेंट है. ये पहली बार है जब भारतीय बााजर में iPhone 13 टॉप सेलिंग फोन बना है. जबकि भारतीय मार्केट को बजट फोन के लिए जाना जाता है. इससे पहले बजट फोन का इस लिस्ट में कब्जा था. हालांकि, अब आईफोन ने चीजें बदल दी हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट और ऑफर दिया जा रहा था. जिसका फायदा इस फोन को मिला है. इस फोन में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है जिसका इस्तेमाल आईफोन 14 में भी किया गया है. इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसको आप ऑफर के साथ लगभग 60 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement