Advertisement

स्पैम कॉल्स से छुटकारा, TRAI का बड़ा कदम, टेलीकॉम कंपनियों पर लगेगी सख्त पेनाल्टी

भारतीय टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए नियमों को सख्त किया और पेनल्टी की भी बात कही है. नए नियम के तहत 10 नंबर का मिसयूज बंद होगा और टेलीमार्केटर्स के लिए नई नंबर सीरीज को फॉलो करना होगा. यहां स्पैम कॉल्स आने के बाद आसानी से रिपोर्ट कर सकेंगे, जिस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

Spam Calls Spam Calls
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

भारतीय टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की तरफ से Spam Calls को रोकने के लिए नियमों को सख्त किया और पेनल्टी की भी बात कही है. मोबाइल यूजर्स आसानी से स्पैम कॉल्स की रिपोर्ट कर सकेंगे और अनचाहे कमर्शियल कॉल्स (UCC) से भी छुटकारा भी पा सकेंगे. इसके लिए TRAI ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके जानकारी दी. 

TRAI ने कंज्यूमर्स प्रोटेक्शन को बेहतर करने के लिए टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशन्स कस्टमर प्रिफ्रेंसेंस रेगुलेशन (TCCCPR), 2018 में संशोधन किया है. इसके बाद यूजर्स को 10 नंबर से आने वाले टेलीमार्केटिंग कॉल्स से छुटकारा मिल सकेगा और रिपोर्ट के प्रोसेस को भी आसान करने को कहा है. यहां टेलिकॉम कंपनियों पर जुर्माने की बात कही है. इसके बाद टेलिकॉम कंपनियों ने इस फैसले पर आपत्ति दर्ज की है. 

Advertisement

नई सीरीज को लागू करने को कहा 

TRAI की तरफ से पहले ही कमर्शियल कम्युनिकेशन्स के लिए 10 नंबर वाले मोबाइल नंबर को बंद किया जा चुका है. इसके लिए नई नंबर सीरीज की शुरुआत होगी, जो 140 और 1600 सीरीज से शुरू होगी. 140 नंबर सीरीज का इस्तेमाल करके प्रमोशनल्स कॉल्स और वहीं 1600 सीरीज को ट्रांजेक्शन रिलेटेड कॉल्स के लिए इस्तेमाल करना होगा. 

यह भी पढ़ें: TRAI की सख्ती के बाद Jio और Airtel लेकर आए सिर्फ कॉलिंग वाले प्लान्स 

अनरजिस्टर्ड टेलिमार्केटर्स पर शिकंजा कसना

TRAI के नए फैसले के बाद अनरजिस्टर्ड टेलिमार्केटर्स पर शिकंजा कसना है, जो टेलिकॉम रिसोर्स का मनमर्जी तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए जुर्माना भी लगाया जाएगा. टेलिमार्केटर्स द्वारा पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर 15 दिन का सस्पेंशन होगा, जबकि दोबारा नियम तोड़ने पर टेलिकॉम रिसोर्स को 1 साल के लिए डिसकनेक्ट किया जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: TRAI का आदेश और लॉन्च हुए नए रिचार्ज, कौन दे रहे सबसे सस्ता प्लान?

टेलीकॉम कंपनियों पर भी लगेगा जुर्माना 

यहां टेलिकॉम ऑपरेटर्स को भी फाइन का सामना करना पड़ सकता है. टेलिकटम कंपनियां को नॉन कंप्लाइंस के लिए फाइनेंशियल पेनल्टीज का सामना करना पड़ेगा. इस फाइन की शुरुआती रकम 2 लाख रुपये होगी, जो 5 लाख रुपये तक हो सकती है. दोबारा गलती पाए जाने पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.

COAI ने कहा, मैसेजिंग ऐप्स को बाहर क्यों रखा?

टेलिकॉम कंपनियों की संस्था COAI की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों पर जुर्माना बढ़ाने को लेकर आपत्ति दर्ज की है. साथ ही उन्होंने मेंशन किया कि इसमें सोशल मैसेजिंग ऐप्स जैसे WhatsApp और Telegram आदि को बाहर क्यों रखा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement