Advertisement

सरकार की चेतावनी! फोन यूजर्स रहें सावधान, आपको भी तो नहीं आई ये कॉल

हाल ही में कई यूजर्स ने बताया उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आ रहा है, जो खुद को TRAI का कर्मचारी या उससे संबंधित एजेंसी का कर्मचारी बता रहे हैं. इसमें वे लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी दे रहे हैं और स्काइप वीडियो कॉल जॉइन करने को कह रहे हैं. इसको लेकर सरकारी एजेंसी टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने जानकारी शेयर की है कि ऐसी कॉल्स से सावधान रहें. ये कॉल्स फ्रॉड या स्कैमर्स की हो सकती हैं.

फोन यूजर्स रहें सावधान. (Photo: unsplash) फोन यूजर्स रहें सावधान. (Photo: unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

हाल ही में कुछ मोबाइल यूजर्स के पास कॉल आ रहा है, जिसमें लोगों को मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी दी जा रही है. ये कॉल करने वाले खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के कर्मचारी या उससे संबंधित एजेंसी का सदस्य बता रहे हैं. इसको लेकर सरकारी एजेंसी TRAI ने स्पष्ट जानकारी दी है.  

TRAI ने बताया कि उनकी एजेंसी की तरफ से किसी भी मोबाइल यूजर्स को नंबर ब्लॉक और डिसकनेक्ट करने को लेकर कॉल नहीं की जा रही है. ना ही उन्होंने किसी एजेंसी को ऐसा करने को कहा है. इस तरह की कॉल स्कैमर्स द्वारा की जा रही हैं और इनसे सावधान रहें.  

Advertisement

TRAI ने किया पोस्ट 

TRAI ने शेयर की जानकारी 

X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर TRAI ने पोस्ट किया है और उसमें एक प्रेस रिलीज शेयर की है. यह प्रेस रिलीज ट्राई के नाम पर हो रहे फ्रॉड से सावधान रहने के लिए शेयर की है. प्रेस रिलीज में बताया है कि स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए और उनके नाम से सिम लेने के लिए उन्हें डरा धमका रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः मोबाइल यूजर्स सावधान! चुटकियों में ऐसे पहचानें Phone Scam

सर्विस प्रोवाइडर ले सकते हैं एक्शन 

TRAI सेक्रेटरी वी रघुनंदन ने कहा, ट्राई के टेलीकॉम कमर्शियल कम्यूनिकेशन कस्टमर प्रिफ्रेंसेस रेगुलेशन (TCCCPR) 2018 के मुताबिक, सर्विस प्रोवाइडर फ्रॉड कॉल्स और ऐसे मैसेज भेजने वाले नंबर के खिलाफ एक्शन ले सकता है. 

ये भी पढ़ेंः लालच में ASI को लगा 2 लाख का चूना, आप तो नहीं करते ये गलती

Advertisement

कहां कर सकते हैं शिकायत? 

इसके अलावा विक्टिम इसके लिए सीधे नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्ट्ल पर जाकर या फिर साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 पर जाकर कॉल कर सकते हैं. बताते चलें कि हाल ही के दिनों में साइबर फ्रॉड के केस बढ़े हैं.

ठगने के लिए अलग-अलग तरीके तैयार कर रहे स्कैमर्स  

स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरह के तरीके तैयार कर रहे हैं. हाल ही के दिनों में स्कैमर्स, कभी पार्ट टाइम जॉब का लालच, कहीं कोई पार्सल या कुरियर का लालच दे रहे हैं. इतना ही नहीं स्कैमर्स लोगों को डराने के लिए फेक CBI, कस्टम ऑफिसर आदि बनकर भी कॉल कर रहे हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement