Advertisement

WhatsApp पर आई Spam Calls, तुरंत मिलेगी जानकारी, Truecaller ला रहा नया फीचर

WhatsApp Spam Calls: पिछले कुछ वक्त में वॉट्सऐप पर स्पैम कॉल्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसे देखते हुए स्पैम प्रोटेक्शन एंड कॉलर ID ऐप Truecaller ने नए फीचर का ऐलान किया है. कंपनी की मानें तो नए फीचर्स की मदद से यूजर्स को वॉट्सऐप पर आने वाली स्पैम कॉल्स की जानकारी मिलेगी. आइए जानते हैं ट्रूकॉलर के अपकमिंग फीचर्स की डिटेल्स.

WhatsApp पर स्पैम कॉल्स से मिलेगी मुक्ति WhatsApp पर स्पैम कॉल्स से मिलेगी मुक्ति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

WhatsApp पर Spam Calls की तादाद बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए Truecaller ने एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी के को-फाउंडर ने ऐलान किया है कि जल्द ही Truecaller ऐप यूजर्स को WhatsApp पर भी स्पैम प्रोटेक्शन मिलेगी. यूजर्स को ये फीचर फ्री में मिलेगा. 

कंपनी के को-फाउंडर Nami Zarringhalam ने बताया कि ये फीचर जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा. पिछले कुछ वक्त में वॉट्सऐप पर फेक या स्पैम कॉल्स की संख्या बढ़ गई है. हाल में TRAI ने स्पैम कॉल्स से निबटने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स से AI पावर्ड प्रोटेक्शन यूज करने के लिए कहा है. 

Advertisement

बढ़ गई हैं Spam Calls?

दरअसल, स्पैम कॉल्स को लेकर यूजर्स लंबे समय से शिकायत करते रहे हैं. इसके बाद TRAI (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने टेलीकॉम कंपनियों ने इस पर काम करने के लिए कहा. अथॉरिटी ने इसके लिए कंपनियों को AI सॉल्यूशन की मदद लेने के लिए भी कहा है.

इसके बाद टेलीकॉम कंपनियों ने AI फिल्टर स्पैम प्रोटेक्शन को इंट्रोड्यूस किया है. वहीं Truecaller ने भी AI पावर्ड SMS फ्रॉड प्रोटेक्शन लॉन्च किया. रिपोर्ट्स की मानें तो इन फीचर्स के आने के बाद स्कैमर्स ने लोगों को WhatsApp के जरिए टार्गेट करना शुरू कर दिया.

यूजर्स को वियतनाम, इंडोनेशिया और माली के नंबर्स से वॉट्सऐप कॉल्स आ रही हैं. ये स्कैमर्स यूजर्स को YouTube Video लाइक करके पैसे कमाने जैसे फ्रॉड्स में फंसाते हैं. 

क्या है Truecaller का कहना?

तेजी से बढ़ते इन फ्रॉड्स से बचने के लिए Truecaller ने नए फीचर को लाने की बात कही है. कंपनी ने बताया है कि उन्होंने वॉट्सऐप और दूसरे मैसेजिंग ऐप्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिससे इन स्पैम कॉल्स की पहचान की जा सके. कंपनी की मानें तो ये फीचर जल्द ही रोलआउट हो सकता है. 

Advertisement

Truecaller के CEO Alan Mamedi ने बताया कि ये फीचर फिलहाल बीटा फेज में है और कंपनी मई के अंत तक इसे ग्लोबली रोलआउट कर सकती है. Mamedi की मानें तो वॉट्सऐप पर स्पैम कॉल्स की शिकायतों में काफी इजाफा हुआ है. इससे साफ पता चलता है कि स्कैमर्स वॉट्सऐप के जरिए यूजर्स को टार्गेट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement