Advertisement

Truke Buds A1 हुआ लॉन्च, कम कीमत में ANC जैसे फीचर्स, Amazon पर होगी सेल

Truke Buds A1 Price: सस्ते में ईयरबड्स खरीदना एक बड़ी चुनौती है. कम बजट में आपको ऑप्शन तो ज्यादा मिलेंगे, लेकिन अच्छे फीचर्स वाले डिवाइसेस की कमी भी होती है. इस सेगमेंट में Truke Buds A1 लॉन्च हुआ है, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको ANC और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Truke Buds A1 में ANC और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं Truke Buds A1 में ANC और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

भारतीय वियरेबल मार्केट में कंपटीशन हर दिन बढ़ता जा रहा है. 1000 रुपये से 1500 रुपये बजट वाले सेगमेंट में कंपटीशन काफी ज्यादा है. इस सेगमेंट में Truke ने अपना दमदार प्रोडक्ट पेश किया है. कंपनी ने Truke Buds A1 ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो अफोर्डेबल प्राइस पर दमदार फीचर्स के साथ आता है. 

इस बजट में आपको दूसरे भी ईयरबड्स का ऑप्शन मिलता है, लेकिन इसकी बिल्ड क्वालिटी और फीचर्स इसे यूनिक बनाता है. कंपनी ने इसमें टेक्स्चर केस डिजाइन दिया है. कंपनी की माने तो इसमें यूजर्स को सिनेमैटिक म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलेगा. इसकी वजह बड्स में मौजूद 10mm का टाइटेनियम ऑडियो ड्राइवर है. 

Advertisement

कम बजट में दमदार फीचर्स मिलते हैं

नया Truke Buds A1 में यूजर्स को तीन EQ मोड्स मिलते हैं. यूजर्स डायनैमिक ऑडियो, बैस बूस्ट मोड और मूवी मोड को यूज कर सकते हैं. इन सब के अलावा एक फीचर, ANC का है, जो इस सेगमेंट में कम ही देखने को मिलता है. कंपनी की मानें तो Truke Buds A1 बड्स में ANC (एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन) का फीचर भी मिलता है. 

कंपनी की मानें तो इन बड्स में हाइब्रिड ANC का फीचर मिलता है, जो 390db तक नॉयस रिडक्शन करता है. इस कीमत पर ऐसे फीचर्स का मिलना काफी यूनिक है. इसमें क्वाड माइक दिया गया है, जो बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है. इसमें वन स्टेप इंस्टैंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से आप इसे तेजी से कनेक्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

ब्रांड की मानें तो इन ईयरबड्स में 48 घंटों की टोटल बैटरी लाइफ मिलती है. सिंगल चार्ज में इन बड्स को लगातार 10 घंटे यूज किया जा सकता है. इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी ने Truke Buds A1 को 1499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. वैसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के तहत ये प्रोडक्ट 1299 रुपये में मिल रहा है. आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement