Advertisement

48 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Truke के सस्ते ईयरबड्स लॉन्च, कीमत 1,000 रुपये से कम

Truke Buds F1 को लॉन्च कर दिया गया है. इसे अभी काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. Flipkart के जरिए Truke Buds F1 को बेचा जा रहा है.

Truke Buds F1 Truke Buds F1
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • इंट्रोडक्टरी ऑफर में कम कीमत पर मिल रहा है ये TWS
  • कंपनी का दावा इसमें है 48 घंटे की बैटरी लाइफ

Audio एक्सेसरीज ब्रांड Truke ने भारत में अपने लेटेस्ट TWS ईयरबड्स को लॉन्च किया है. इसका नाम कंपनी ने Truke Buds F1 रखा है. इस TWS ईयरबड्स को काफी कम कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. 

Truke Buds F1 ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 55ms लो लेटेंसी मोड दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी दो दिन तक साथ निभाती है. 

Advertisement

Truke Buds F1 के फीचर्स 

Truke Buds F1 में इंस्टैंट पेयरिंग टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें फास्टर कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. नए TWS ईयरबड्स में एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन भी दिया गया है. इससे डुअल माइक का सपोर्ट दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- लॉन्च हुई हवा से पानी बनाने वाली मशीन, इजरायली कंपनी Watergen ने भारत में पेश किया प्रोडक्ट, जानें खूबियां

Truke Buds F1 ergonomic डिजाइन के साथ आता है. कंपनी इस डिवाइस को लेकर दावा करती है कि ये सिंगल चार्ज पर 48-घंटे तक चलती है. इस डिवाइस को लेकर कंपनी ने कहा है कि ये 10 घंटे का प्लेटाइम देता है.

इस फुल चार्ज करने में 90 मिनट का समय लगता है. 55ms अल्ट्रा लो लेटेंसी मोड की वजह से Truke Buds F1 गेमिंग एप्लीकेशन पर भी काफी बेहतरीन काम करेगा. इसमें एनहेंस्ड कंफर्ट के लिए कई फीचर्स को ऐड किया गया है. 

Advertisement

Truke Buds F1 की कीमत

Truke Buds F1 ईयरबड्स को ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें Google Assistant और Siri का भी सपोर्ट दिया गया है. वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है. इसे अभी इंट्रोडक्टरी प्राइस 899 रुपये पर बेचा जा रहा है. ये ऑफर आज के लिए ही है. इसकी कीमत बाद में 1299 रुपये हो जाएगी. इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement