Advertisement

48-घंटे की बैटरी लाइफ के साथ Truke के नए ईयबड्स लॉन्च, आज केवल इतने रुपये में खरीदने का मौका

Truke Buds S2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसे आज स्पेशल कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Truke Buds S2 Truke Buds S2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • Truke Buds S1 के अगले वर्जन पर ये ईयरबड्स लॉन्च
  • Truke Buds S2 स्पेशल कीमत पर उपलब्ध

भारत में ईयरबड्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. इस वजह से Truke ने भी अपने नए ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. Truke Buds S2 को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 48-घंटे तक साथ निभाती है.

Truke Buds S2 के स्पेसिफिकेशन्स

Truke Buds S1 के अगले वर्जन के तौर पर Truke Buds S2 को लॉन्च किया गया है. ये डिवाइस स्लाइडिंग केस और इंस्टैंट पेयरिंग के साथ आता है. इसमें 20 प्रीसेट EQ Modes दिए गए हैं जो कस्टमाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस देते हैं. 

Advertisement

पर्सनलाइज्ड EQ सेटिंग को इसके ऐप के जरिए सेट किया जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि यूजर्स को दो दिन तक प्लेटैइम ऑप्टिमल कंडीशन में मिलता है. बिना चार्जिंग केस के इस डिवाइस को 10-घंटे तक यूज किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:- LG ने लॉन्च की AC और फ्रिज की नई रेंज, बिजली का बिल आएगा कम, जानिए कीमत और फीचर्स

इसमें कंपनी ने क्वाड माइक सेटअप एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन के टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. इससे कॉल के दौरान भी बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने का दावा कंपनी करती है. ये अल्ट्रा-लो लेटेंसी और पावरफुल डीप बेस ऑफर करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. 

Truke Buds S2 को एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें कंपनी ने वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IPX4-रेटिंग दी है. इस डिवाइस के साथ कंपनी एक साल तक की वारंटी देती है. 

Advertisement

Truke Buds S2 की कीमत

इसे फिलहाल कंपनी स्पेशल ऑफर पर बेच रही है. इसे आज यानी 24 अप्रैल तक 1,499 रुपये की स्पेशल कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस डिवाइस को पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट्स के अलावा रिटेल आउटलेट्स से भी खरीदा जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement