Advertisement

Twitter ने बंद किए 11 लाख भारतीय अकाउंट, बताई है वजह, कभी न करें ये गलती

Twitter ने अपनी मंथली रिपोर्ट में जानकारी दी है कि उसने बीते एक महीने के दौरान करीब 11 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है. ये अकाउंट बाल उत्पीड़न से लेकर आतंकवाद जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले मामले में संलिप्त थे. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Twitter ने कई अकाउंट के खिलाफ लिया एक्शन. (सांकेतिक फोटो) Twitter ने कई अकाउंट के खिलाफ लिया एक्शन. (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

Twitter एक बार फिर चर्चा में है. कंपनी ने करीब 11 लाख भारतीयों के अकाउंट को बैन कर दिया है. इसकी जानकारी मंथली रिपोर्ट में सामने आई. यह असेसमेंट का प्रोसेस 26 अप्रैल से लेकर 25 मई के दौरान चला है. बताते चलें कि ट्विटर की एक सख्त पॉलिसी है, जिसको लेकर वह चर्चा में भी है.

एलोन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर ने कुल 11,32,228 भारतीय लोगों का अकाउंट बैन कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, इन अकाउंट को बाल उत्पीड़न और आतंकवाद जैसी गतिविधियों में पाया, जिसके बाद यह एक्शन लिया.

Advertisement

किन अकाउंट पर एक्शन?

कंपनी के मुताबिक, अभद्र/उत्पीड़न के चलते 264 अकाउंट को बैन किया. इसके बाद हेटफुल कंडक्ट के लिए 84 अकाउंट को प्रतिबंधित किया. इसके अलावा सेंसटिव एडल्ट कंटेंट के चलते 67 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया. इसके अलावा डेफेमेशन के चलते 51 अकाउंट को बंद किया है. साथ ही ट्विटर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले के चलते 1843 अकाउंट को बंद कर दिया. 

नए आईटी नियम के चलते जारी करते हैं रिपोर्ट

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने मंथली रिपोर्ट्स में कहा कि उसे अप्रैल और मई महीने के दौरान भारत की तरफ से कुल 518 शिकायत मिली थीं. नए  IT Rules 2021  के चलते बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जिनके भी 5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स, उन्हें मंथली कंप्लाएंस रिपोर्ट जारी करनी होगी. 

पिछले महीने किए थे 25 लाख अकाउंट बैन 

बीते महीने की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने 25,51,623 अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित किया था. यह रिपोर्ट्स 26 मार्च से लेकर 25 अप्रैल तक की थी. 

Advertisement

एलोन मस्क का बयान 

Twitter के सीईओ ने ट्विटर पर ट्वीट पढ़ने की लिमिट तय कर दी है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. ट्वीट के मुताबिक, नॉन वेरिफाइड यूजर्स एक दिन में सिर्फ 1 हजार ट्वीट पढ़ सकेंगे. वहीं वेरिफाइड यूजर्स को 10 हजार ट्वीट पढ़ने का मौका मिलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement