Advertisement

Twitter: ब्लू टिक वेरिफिकेशन के मंथली रिचार्ज की आज यहां से शुरुआत, अभी प्लान खरीदने वालों को मिलेगा डिस्काउंट

Twitter के नए मालिक एलॉन मस्क का 8 डॉलर प्रतिमाह के बदले ब्लू टिक वाला मेगा प्रोजेक्ट आज से शुरू होने जा रहा है. इसकी शुरुआत 5 देशों से की जा रही है. इनमें यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके शामिल हैं. फिलहाल ये सुविधा सिर्फ Apple यूजर्स के लिए है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

Twitter पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए लगने वाले 8 डॉलर महीने के प्लान की शुरुआत आज से हो रही है. इसे सबसे पहले Apple यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है. हालांकि, फिलहाल 5 देशों में ही इस स्कीम की शुरुआत की जा रही है. यानी, इन 5 देशों के IOS ट्विटर यूजर्स को अब 8 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि Twitter के नए बॉस एलॉन मस्क ने कुछ ही दिन पहले ब्लू टिक के लिए $8/महीने की फीस का ऐलान किया था. दरअसल एपल के एप स्टोर पर ट्विटर का नया अपडेट लिस्ट किया गया है. इस अपडेट में कंपनी ने ब्लू टिक के लिए फीस का विकल्प भी जोड़ दिया है.

फिलहाल सिर्फ इन देशों के लिए सुविधा

'ट्विटर ब्लू' के लिए फीस का ऐलान फिलहाल सिर्फ 5 देशों के लिए किया गया है. इनमें यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके शामिल हैं. साथ ही इसका ऐलान इन देशों के केवल आईओएस यूजर्स के लिए हुआ है, Android यूजर्स के लिए नहीं. भारत का नाम फिलहाल इस लिस्ट में नहीं है. लेकिन हो सकता है कि जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में भी इसकी शुरुआत हो जाए. हालांकि इसकी फीस देशों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

Advertisement

पेमेंट करने वालों मिल रहा डिस्काउंट

ट्विटर ने आईओएस पर दिए अपडेट में 'ट्विटर ब्लू' का जिक्र किया है. 'ट्विटर ब्लू' में वेरिफिकेशन बैज (ब्लू टिक) समेत कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं. यहां तक कि कंपनी साइन अप करने वाले लोगों को डिस्काउंट भी दे रही है. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में ब्लू टिक के लिए $8/महीने फीस लिए जाने की बात कही थी. कंपनी अभी 'ट्विटर ब्लू' से जुड़ने वाले लोगों से $7.99/महीने की फीस ले रही है. इपोक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल कुछ यूजर्स को $4.99 डॉलर का भुगतान करना होगा. उन्हें डिस्काउंट मिलेगा. बाकी सभी यूजर्स पर $7.99 डॉलर वाली स्कीम ही लागू होगी.

सब्सक्रिप्शन लेने पर मिलेंगी ये सुविधाएं

वैसे 'ट्विटर ब्लू' का ऐलान कंपनी ने काफी टाइम पहले ही कर दिया था. लेकिन एलन मस्क के आने के बाद अब बस इसे नए अंदाज में पेश किया गया है. कंपनी ने 'ट्विटर ब्लू' में मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा कर दिया है. इसमें जो सबसे प्रीमियम फीचर जोड़ा गया है, वो है ब्लू टिक. ब्लू टिक के अलावा 'ट्विटर ब्लू' का सब्सक्रिप्शन लेने वालों को कुछ और सुविधाएं भी मिलेंगी. ऐसे यूजर्स आने वाले समय में ट्विटर पर लंबी वीडियो पोस्ट कर सकेंगे. साथ ही उन्हें रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्राथमिकता दी जाएगी. इसके अलावा उन्हें विज्ञापन भी नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले कम देखने को मिलेंगे.

Advertisement

अब सबके पास होगा ब्लू टिक

आईओएस पर दिए अपडेट में कंपनी ने ये साफ तौर पर लिख दिया है कि कोई भी व्यक्ति $7.99/महीने की फीस देकर 'ट्विटर ब्लू' का सब्सक्रिप्शन ले सकता है. इसका मतलब हुआ कि अब कोई भी व्यक्ति ये फीस देकर ट्विटर पर ब्लू टिक पा सकता है.

एलन मस्क ने पहले ही जता दी थी मंशा

ट्विटर का बॉस बनने के बाद से ही एलन मस्क ने ब्लू टिक के लिए फीस लिए जाने का ऐलान कर दिया था. इसके लिए मस्क ने कॉफी से लेकर टीशर्ट तक का उदाहरण दे दिया था. यहां तक कि मस्क में एक ट्वीट में लिखा था- 'आप शिकायत करते रहिए, लेकिन इसकी कीमत 8 डॉलर ही होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement