Advertisement

भारत में कब से लगेगा Twitter ब्लू टिक के लिए चार्ज? खुद Elon Musk ने दी जानकारी

Twitter Paid Blue Tick को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा. Elon Musk ने इसके बारे में जानकारी दे दी है. उन्होंने एक ट्वीट के रिप्लाई में इसका जवाब दिया है. Twitter Blue को देश में एक महीने से भी कम समय में पेश किया जाएगा.

मस्क ने ट्वीट करके दी जानकारी मस्क ने ट्वीट करके दी जानकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को आज से कई देशों में लॉन्च कर दिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Twitter Blue सब्सक्रिप्शन को फिलहाल यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके के यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया गया है. ये फीचर अभी केवल iPhones यूजर्स को ही मिल रहा है. भारत के लॉन्च की भी जानकारी Elon Musk ने दे दी है. 

Advertisement

Elon Musk ने पहले ही साफ कर दिया था. वो ट्विटर को पूरी तरह से बदलने वाले हैं. ट्विटर ब्लू चार्ज को लेकर वो काफी क्लियर है. इसे धीरे-धीरे ही सही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. ऊपर बताए देशों में इसकी कीमत 7.99 डॉलर रखी गई है. 

एक महीने से कम समय में भारत में आएगा फीचर

लेकिन, भारत में इसका चार्ज कम हो सकता है. देश में ट्विटर ब्लू कब जारी होगा इसके बारे में ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने ही बता दिया है. मस्क ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा है कि भारत में ट्विटर ब्लू को 1 महीने से भी कम समय में जारी किया जाएगा. 

एक ट्विटर यूजन मस्क को टैग करके सवाल पूछा था कि भारत में ट्विटर ब्लू कब रोलआउट होगा. इसके जवाब में मस्क ने कहा कि आशा करते हैं एक महीने से कम समय में. इसका सब्सक्रिप्शन लेने वाले अकाउंट्स को ब्लू टिक बैज भी दिया जाएगा. 

Advertisement

इसके अलावा यूजर्स को कई एडिशनल फीचर्स भी दिए जाएंगे. ये सोशल मीडिया ऐप में बड़ा बदलाव है. अभी तक ब्लू टिक के लिए कोई चार्ज नहीं लगता था. इस वजह से काफी लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन, मस्क ने पहले ही साफ कर दिया कि पैसे देने होंगे. 

ट्विटर ब्लू यूजर्स के ट्वीट, रिप्लाई, मेंशन को प्रायोरिटी मिलेगी. इसको मस्क पहले साफ कर चुके हैं. इसके अलावा यूजर्स को फ्री आर्टिकल्स, लॉन्ग ऑडियो-वीडियो पोस्ट करने की भी सुविधा मिलेगी. कंटेंट को मॉनिटाइजेशन की भी सुविधा मिलेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement