Advertisement

Twitter CEO पराग अग्रवाल क्या करने वाले हैं? दो अधिकारियों को निकालने के बाद कहा- और बदलाव होंगे

Twitter CEO Parag Agrawal: ट्विटर पर घमासान लगातार चल रहा है. एलॉन मस्क ने ट्विटल डील को होल्ड कर दिया है. वहीं पराग अग्रवाल ने कंपनी से दो बड़े अधिकारियों को निकाल दिया है. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर आगे क्या होगा यह भी बताया है.

Twitter CEO Parag Agrawal Twitter CEO Parag Agrawal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • Twitter CEO पराग अग्रवाल ने बताया- आगे क्या होगा?
  • हाल में दो बड़े अधिकारियों को कंपनी ने निकाल दिया है
  • एलॉन मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड कर दिया है

Twitter CEO पराग अग्रवाल ने कई सारे ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्विटर में होने वाले बदलावों को लेकर पहले से टीम को तौयार रहने के लिए कहा है. पराग ने ट्वीट किस कारण से किए हैं, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है.

हालांकि, इस हफ्ते दो बड़े कर्मचारियों की कंपनी से छुट्टी होने के बाद इन ट्वीट्स को आप उनके जवाब के तौर पर देख सकते हैं. ट्विटर और एलॉन मस्क की डील होने के बाद कंपनी ने दो बड़े अधिकारी Kayvon Beykpour और Bruce Falck को निकाल दिया गया है.

Advertisement

होल्ड पर है ट्विटर डील

पराग अग्रवाल ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह आगे भी कठोर फैसलते लेते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कंपनी के बेहतर भविष्य के लिए आपको और भी बदलाव देखने होंगे. बता दें कि मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर डील को होल्ड पर कर दिया है. मस्क ने ट्विटर पर मौजूद बॉट्स और फेक अकाउंट्स को लेकर डील होल्ड की है.

A lot has happened over the past several weeks. I’ve been focused on the company and haven't said much publicly during this time, but I will now.

— Parag Agrawal (@paraga) May 13, 2022

क्या है पराग अग्रवाल का प्लान? 

ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट किया, 'पिछले कुछ हफ्तों में बहुत कुछ हुआ है. मेरा फोकस कंपनी पर रहा है और मैंने पब्लिक में बहुत कुछ नहीं कहा है, लेकिन अब कहने का वक्त आ गया है.'

Advertisement

While I expect the deal to close, we need to be prepared for all scenarios and always do what’s right for Twitter. I’m accountable for leading and operating Twitter, and our job is to build a stronger Twitter every day.

— Parag Agrawal (@paraga) May 13, 2022

उन्होंने बताया कि हमने अपनी लीडरशिप टीम और ऑपरेशन में कल कुछ बदलाव किए हैं. बदलाव का लोगों को असर पड़ता है. कुछ लोगों का सवाल है कि जब कंपनी का अधिग्रहण हो रहा है, तो फिर ये बदलाव किस लिए हो रहे हैं. इसका जवाब बहुत आसान है. 

कोई लाइट जलाने नहीं आता है

अग्रवाल ने लिखा, 'चूंकि, मैं डील को क्लोज करने की कोशिश कर रहा हूं. इसलिए हमें सभी परिणामों के लिए तैयार रहना होगा और हमेशा ट्विटर के लिए जो बेहतर है उसे करना होगा. हमारा काम हर दिन ट्विटर को मजबूत करना है.'

People have also asked: why manage costs now vs after close? Our industry is in a very challenging macro environment – right now. I won’t use the deal as an excuse to avoid making important decisions for the health of the company, nor will any leader at Twitter.

— Parag Agrawal (@paraga) May 13, 2022

'कोई भी यहां पर सिर्फ लाइट जलाने के लिए काम नहीं कर रहा है. हमें हमारे काम पर गर्व है. कंपनी के फ्यूचर ओनरशिप के बारे में सोचे बिना हम ट्विटर को बेहतर बनाने में लगे हुए हैं.'

Advertisement

Finally – so much gratitude for our whole Twitter team. They have stood strong and focused, sharp and agile. They've been doing the work, as they always have. Onward.

— Parag Agrawal (@paraga) May 13, 2022

पराग अग्रवाल ने लिखा, 'मैं हमारे काम में और ज्यादा पारदर्शिता लाने की कोशिश कर रहा हूं. आप मुझे 'टॉपिक ऑफ दि डे' पर ट्वीट करते हुए नहीं देख सकते हैं. हम ट्विटर पर पब्लिक कन्वर्सेशन को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement