Advertisement

Twitter की अग्नि परीक्षा! Elon Musk ने शुरू किया नया टेस्ट, फेल होने पर कैंसल होगी डील!

Twitter Deal: Elon Musk ने ट्विटर को लेकर नया टेस्ट शुरू कर दिया है. इस टेस्ट के जरिए वह प्लेटफॉर्म पर मौजूद बॉट्स की गिनती करेंगे. बॉट्स की वजह से ही उन्होंने ट्विटर डील को टेम्परेरी होल्ड पर डाला है. आइए जानते हैं मस्क यह टेस्ट कैसे करेंगे.

Elon Musk Elon Musk
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • एलॉन मस्क ने शुरू की ट्विटर की 'अग्नि परीक्षा'
  • बॉट्स की गिनती करने के लिए मस्क कर रहे टेस्ट
  • लोगों को भी दी टेस्ट शुरू करने की सलाह

Twitter डील को होल्ड करने के बाद एलॉन मस्क ने अब एक और दांव चला है. बॉट्स को लेकर चल रही बहस में टेस्ला सीईओ ने अपना 'रैंडम टेस्ट' जोड़ दिया है. मस्क ने ट्विटर पर बॉट्स की संख्या को लेकर एक नया टेस्ट करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी टीम ट्विटर पर बॉट्स का सैंपल टेस्ट करेगी. 

Advertisement

शुक्रवार को टेस्ला सीईओ ने ट्विटर डील को होल्ड कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर बॉट्स की तादाद को लेकर निश्चित संख्या पता नहीं होने की वजह से डील होल्ड की है.

उन्होंने डील होल्ड करने की जानकारी देते हुए बताया कि फेक या बॉट अकाउंट्स की डिटेल पेंडिंग होने की वजह से डील टेम्परेरी होल्ड पर है. शनिवार तड़के (भारतीय समयानुसार) उन्होंने अपने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए बताया कि उनकी टीम रैंडम टेस्ट करेगी.

क्या है Twitter की अग्नि परीक्षा?

मस्क ने लिखा, 'बॉट्स का परसेंट पता करने के लिए मेरी टीम 100 फॉलोअर्स का रैंडम सैंपल करेगी. मैं दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए इन्वाइट करता हूं और देखते हैं उन्हें क्या मिलता है...'

To find out, my team will do a random sample of 100 followers of @twitter.

I invite others to repeat the same process and see what they discover …

Advertisement
— Elon Musk (@elonmusk) May 14, 2022

एक यूजर ने जब मस्क से पूछा कि क्या इस बारे में उन्होंने डील होने से पहले नहीं सोचा था? इस पर एलॉन ने बताया कि वह ट्विटर की पब्लिक फाइलिंग पर निर्भर थे. मस्क ने यह टेस्ट कैसे करना इसकी भी जानकारी दी है. 

कोई भी कर सकता है टेस्ट

उन्होंने बताया, 'कोई भी सेंसिबल रैंडम प्रॉसेस सही रहेगा. अगर बहुत से लोगों को बॉट्स/ फेक अकाउंट/ स्पैम के एक जैसे रिजल्ट मिलेंगे, जैसा वे दावा कर रहे हैं. मैं 100 लोगों को सैंपल साइज के तौर पर उठाया है, क्योंकि ट्विटर 5% फेक/ स्पैम/ डुप्लीकेट कैलकुटेल यूज करने के लिए ऐसा ही करता है.'

Any sensible random sampling process is fine. If many people independently get similar results for % of fake/spam/duplicate accounts, that will be telling.

I picked 100 as the sample size number, because that is what Twitter uses to calculate

— Elon Musk (@elonmusk) May 14, 2022

बता दें कि एलॉन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील पिछले महीने की है. हालांकि, शुक्रवार को उन्होंने इस डील को होल्ड कर दिया. कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपनी फाइलिंग में बताया था कि प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 5 परसेंट ही बॉट या स्पैम अकाउंट हैं. एलॉन ने डील को होल्ड करते हुए कहा कि बॉट्स को लेकर अभी तक पूरी डिटेल्स उन्हें नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement