Advertisement

मस्क के एक्शन के बाद ट्विटर में कोहराम, अब निकाले गए कर्मचारियों का दोबारा ज्वाइनिंग से इनकार

ट्विटर में कर्मचारियों की छटनी का दौर जारी है. कई लोगों को कंपनी बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. लेकिन अब उन्हीं कर्मचारियों में से कुछ को फिर वापस रिटेन करने की तैयारी हो रही है. बड़ी बात ये है कि वो कर्मचारी अब ट्विटर ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं.

एलन मस्क के एक्शन से ट्विटर में कोहराम (रॉयटर्स) एलन मस्क के एक्शन से ट्विटर में कोहराम (रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

ट्विटर की कमान जब से एलन मस्क ने अपने हाथों में ली है, कंपनी में कई बड़े परिवर्तन तो आए ही हैं, इसके साथ-साथ कई कर्मचारियों की छटनी भी कर दी गई. इसके अलावा ट्विटर की मैनेजमेंट जिस तरह से काम कर रही है, वो भी अब बदल चुका है. ऐसे में ये ट्विटर अब एलन मस्क के इशारों पर नाच रहा है. इसी कड़ी में उनका एक और खेल सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिन कर्मचारियों को ट्विटर ने नौकरी से निकाल दिया था, उनमें से कई को फिर वापस लाया जा सकता है.

Advertisement

ट्विटर क्या कर रहा कर्मचारियों को ब्लैकमेल?

एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने गलती से कुछ कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था, ऐसे में उन्हें फिर रिटेन किया जाएगा. लेकिन बड़ी बात ये है कि वो कर्मचारी ही अब वापस ट्विटर ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं. उन्हें नौकरी से निकालते वक्त वादा किया गया था कि उन्हें 60 दिन की सैलरी दी जाएगी. ऐसे में बिना काम के भी उनके घर पर पैसा आता रहेगा. लेकिन अब खबर है कि ट्विटर अपनी पॉलिसी में बदलाव कर सकता है. अगर कोई कर्मचारी वापस ज्वाइन करने से मना कर देगा, उस स्थिति में उसे नौकरी से ही निकाल दिया जाएगा और फिर जो 60 दिन की सैलरी मिलने वाली थी, वो भी हाथ नहीं आएगी. ऐसे में ट्विटर कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने का काम कर सकता है. 

Advertisement

कर्मचारियों से करवा रहे ओवर टाइम

कुछ कर्मचारी तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि लोगों की छटनी के बाद से ट्विटर पर काम करना और ज्यादा मुश्किल हो गया है. जो टीमें वहां बची भी हैं, उन्हें एलन मस्क के प्रोजेक्ट पूरे करने पर लगा दिया गया है. उनसे एक दिन में 20 घंटा काम करवाया जा रहा है. अब इस ओवरटाइम के लिए उन्हें अतिरिक्त पैसा दिया जाएगा या नहीं, इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अब कहने को एलन मस्क को ट्विटर संभाले ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन जिस स्पीड से वे फैसले ले रहे हैं, जमीन पर काफी कुछ बदलता दिख रहा है. अब तो ट्विटर के सब्सक्रिप्शन मॉडल की चर्चा भी तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि कुछ समय के लिए तो ट्विटर सभी को फ्री मिलेगा, लेकिन फिर पैसे देकर उसका इस्तेमाल हो पाएगा. यानी कि एलन मस्क का ट्विटर इस्तेमाल करना है, तो लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement