Advertisement

'ट्विटर जिंदा है', Elon Musk ने RIPTwitter ट्रेंड के बाद किया बाउंस बैक

'Twitter is Alive' ये ट्वीट खुद कंपनी के मालिक Elon Musk ने किया है. उन्होंने ये ट्वीट RIP Twitter हैशटैग ट्रेंड शुरू होने के बाद किया. मस्क ने एक और ट्वीट में बताया है कि ट्विटर के एक्टिव यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं. वो इसमें नए-नए बदलाव कर रहे हैं.

लोग RIPTwitter हैशटैग ट्रेंड चला रहे थे लोग RIPTwitter हैशटैग ट्रेंड चला रहे थे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

Twitter को काफी चर्चा हो रही है. इसकी वजह है Elon Musk. मस्क ने ट्विटर की कमान अपने हाथों में लेने के बाद ही इसमें कई बदलाव कर रहे हैं. कई जगहों पर ट्विटर काफी स्लो भी हो गया. इसके बाद यूजर्स ने Goodbye Twitter और RIP Twitter हैशटैग चलाना शुरू कर दिया. 

यानी लोगों को लगने लगा ट्विटर अब खत्म हो जाएगा. हालांकि, मस्क ने इसको लेकर भी एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट किया 'Twitter is ALIVE'. मतलब ट्विटर जिंदा है. मस्क के इस ट्वीट को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

Advertisement

जबकि 1 लाख से ज्यादा बार इसको रिट्वीट किया गया है. Elon Musk कंपनी में कई बदलाव लगातार कर रहे हैं. इस वजह से काफी यूजर्स नाराज भी चल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump के ट्विटर अकाउंट वापसी को लेकर एक पोल किया था. 

ट्विटर पोल के बाद किआ गया अकाउंट रिस्टोर 

इस पोल में ज्यादा यूजर्स ने उनके अकाउंट रिस्टोर करने पर वोट दिया था. इसके बाद उनके अकाउंट को रिस्टोर कर दिया गया. हालांकि, ट्रंप की ओर एक भी ट्वीट फिलहाल नहीं किया गया है. ट्विटर पर बैन होने के बाद उन्होंने अपना सोशल प्लेटफॉर्म शुरू किया था. 

ट्रूथ सोशल नाम के अपने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म को छोड़ कर वो ट्विटर पर वापसी करते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. हालांकि, हाल ही में उन्होंने कहा था कि उनका ट्विटर अकाउंट रिस्टोर हो जाता है फिर भी वो इस पर वापसी नहीं करेंगे. 

Advertisement

एक यूजर ने प्वॉइंट किया इस पोल के जरिए मस्क बोट अकाउंट्स के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर मस्क ने भी ट्वीट करके इशारा किया. ट्विटर पर बोट अकाउंट्स को लेकर भी विवाद होता रहता है. मस्क बोट अकाउंट्स को प्लेटफॉर्म से हटाने के लिए नए तरीके को खोज रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement