Advertisement

Twitter हैंडल का बदला Logo, उड़ गई चिड़िया, कंपनी के हेडक्वॉर्टर्स पर दिखा X

Twitter को अब X के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल (@Twitter) पर Logo को बदल दिया है. ट्विटर की न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर Linda Yaccarino ने भी ट्वीट करके X नाम की जानकारी दी. बताते चलें कि पुराने Logo में ब्लू कलर की चिड़िया है. आइए जानते हैं इस बदलाव के बारे में.

Twitter हैंडल का बदला Logo. (Photo: Twitter) Twitter हैंडल का बदला Logo. (Photo: Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

Twitter को अब X के नाम से जाना जाएगा. इसके साथ ही ट्विटर के ऑफिशियल हैंडल (@Twitter) पर Logo बदल दिया है. साथ ही नाम भी X कर दिया है. हालांकि माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर पुराना लोगो ही नजर आ रहा है. ट्विटर CEO Linda Yaccarino ने भी ट्वीट करके X नाम की जानकारी दी. बताते चलें कि पुराने Logo में ब्लू कलर की चिड़िया का इस्तेमाल किया था. 

Advertisement

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से Elon Musk ने जब से ट्विटर का अधिग्रहण किया है, तब से इस प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए जा चुके हैं. लेकिन नाम और लोगो बदलना अब तक का सबसे बड़ा फैसला है.  Linda Yaccarino ने ट्वीट करके कहा, लाइक कैमरा, X. इसके साथ ही उन्होंने एक इमारत पर X Logo की लाइटिंग को मेंशन किया है. 

यह भी पढ़ें: Twitter हुआ X, नाम और Logo चेंज, सिर्फ यहां नहीं खत्म होगी कहानी, जानिए Musk का असली मकसद

पहले दे चुके हैं संकेत 

बताते चलें कि मस्क का X कैरेक्टर को लेकर पुराना प्रेम है. इस साल अप्रैल में Elon Musk बतौर न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर के रूप में Linda Yaccarino अपॉइंट कर चुके हैं, जिनके वेलकम में ट्वीट करके मस्क ने बताया था कि इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. 

Advertisement

Twitter हेडक्वॉर्डर पर दिखा नया लोगो

कई और सर्विस देने का प्लान 

Twitter में कई नए बदलाव होने वाले हैं, जिसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं. X प्लैटॉफर्म को लेकर मस्क की बड़ी तैयारी है और इस पर कई और सर्विस भी दस्तक देंगी. बताते चलें कि इस साल अप्रैल में ही Twitter ने अपने पार्टनर से ऑफिशियल डील के लिए X Corp का नाम इस्तेमाल किया था.

 

एक दिन पहले दी थी जानकारी

बताते चलें कि नए नाम को लेकर मस्क ने एक दिन पहले ही टीजर जारी किए थे. उन्होंने नाम का भी संकेंत दिया था, जिसमें उन्होंने फोटो को पोस्ट किय था. बताते चलें कि Elon Musk की एक Space X नाम की कंपनी भी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement