Advertisement

CEO बदलने के बाद Twitter की नई पॉलिसी, बिना परमिशन नहीं शेयर कर सकेंगे यूजर की फोटो या वीडियो

यूजर्स हमेशा से ये मांग कर रहे हैं कि जब थर्ड पार्टी किसी यूजर का डेटा या फोटो गलत कारण से पोस्ट करें तो उसपर अपील करने की सुविधा प्लेटफॉर्म दें. अब Twitter ने एक नया रूल जारी किया है. इससे यूजर्स दूसरे की फोटो बिना उनकी अनुमति के शेयर नहीं कर पाएंगे.

Twitter Twitter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • ट्विटर ने नया रूल जारी किया है
  • बिना अनुमति के फोटो या वीडियो शेयर नहीं कर सकेंगे

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने एक नया रूल जारी किया है. इससे यूजर्स दूसरे की फोटो बिना उनकी अनुमति के शेयर नहीं कर पाएंगे. Twitter CEO बदलने की घोषणा के बाद कंपनी नेटवर्क पॉलिसी को टाइट कर रही है. 

आपको बता दें कि Twitter के नए CEO भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) को बनाने का अनाउंस किया गया है. अब कंपनी फोटो-शेयरिंग पॉलिसी को टाइट कर रही है. इस नए रूल के अनुसार वैसे लोग जो पब्लिक फिगर नहीं है वो ट्विटर को अपनी फोटो या वीडियो डिलीट करने के लिए कह सकते हैं. 

Advertisement

इसमें वैसे फोटो या वीडियो शामिल होंगे जो यूजर की परमिशन के बिना माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर पब्लिश किए गए हैं. न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार Twitter ने बताया कि ये पॉलिसी पब्लिक फिगर या इंडीविजुअल पर तब लागू नहीं होगी जब ट्वीट के टैक्सट पब्लिक इंटरैस्ट में होंगे. 

फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए चाहिए परमिशन

कंपनी ने आगे बताया कि वो हमेशा उस कॉन्टैक्सट को देखेंगे और ऐसे केस में वो इमेज या वीडियो को प्लेटफॉर्म पर रहने की परमिशन दे सकते हैं. 

इंटरनेट यूजर्स के राइट पर काफी समय से बहस चल रही है. यूजर्स हमेशा से ये मांग कर रहे हैं कि जब थर्ड पार्टी किसी यूजर का डेटा या फोटो गलत कारण से पोस्ट करें तो उसपर अपील करने की सुविधा प्लेटफॉर्म दें. 

कंपनी ने बताया कि Twitter पहले से किसी पर्सन की प्राइवेट इंफोर्मेशन जैसे फोन नंबर या एड्रेस को शेयर करने पर रोक लगा रखा है. लेकिन, पहचान या परेशान करने वाले बढ़ते कंटेंट चिंता की वजह है. हालांकि, इस पॉलिसी पर Twitter को और सफाई देने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

पॉलिसी पर कंफ्यूजन

कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसको लेकर ट्वीट्स भी किए हैं. Jeff Jarvis ने ट्वीट करके पूछा है कि अगर वो किसी सेंट्रल पार्क में फोटो लेते हैं तो क्या उसे पोस्ट करने से पहले क्या आपको फोटो में दिख रहे सभी की परमिशन लेनी होगी. 

नए CEO के बाद नई पॉलिसी

ये पॉलिसी चेंज तब आया है जब Twitter के को-फाउंडर Jack Dorsey ने कल अनाउंस किया था कि वो कंपनी में CEO पद छोड़ रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी उन्होंने अब पराग अग्रवाल को दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement