Advertisement

टाटा, गुडबाय, खत्म... Twitter ने Legacy वेरिफाइड अकाउंट से हटाए ब्लू टिक

ट्विटर ने Legacy वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से गुरुवार रात 12 बजते ही ब्लू टिक हटा दिए हैं. अब किसी भी यूजर को ब्लू टिक हासिल करने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट को मंथली चार्ज का भुगतान करना होगा. कंपनी के मालिक एलॉन मस्क ने इसका ऐलान करीब एक सप्ताह पहले ही कर दिया था.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:03 AM IST

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने Legacy वेरिफाइड अकाउंट यानी अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं. कंपनी के मालिक एलॉन मस्क ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था. उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल के बाद से उन अकाउंट्स से  ब्लू टिक हटा दिया जाएगा, जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है.

लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की घोषणा मस्क ने 12 अप्रैल को ही कर दी थी. उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा. मस्क ने ऐलान किया था कि अगर ब्लू टिक चाहिए ​तो इसके लिए मंथली चार्ज देना पड़ेगा.

Advertisement

सलमान खान के अकाउंट से हटा ब्लू टिक

ट्विटर पहले राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स पर ब्लू टिक देता था. इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था, लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं.

शाहरुख खान के अकाउंट से भी हटा ब्लू बेज

दरअसल, ट्विटर ने पेड ब्लू टिक सर्विस शुरू की है. शुरुआत में इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था. इसके बाद भारत में भी इसकी शुरुआत की गई. इसके तहत जो लोग इस सर्विस के लिए भुगतान करेंगे, वे ही अपने अकाउंट्स पर ब्लू टिक ले सकेंगे.

... तो कैसे मिलेगा ब्लू टिक?

अगर कोई यूजर ब्लू टिक चाहता है, या पहले से मिले ब्लू टिक को बरकरार रखना चाहता है, तो उसे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. भारत में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन 650 रुपये से शुरू होता है. मोबाइल यूजर्स के लिए यह 900 रुपये प्रति महीना है.

Advertisement

अब गोल्डन और ग्रे टिक भी

ट्विटर पर पहले वेरिफाइड अकाउंट्स पर सिर्फ ब्लू टिक दिया जाता था. कंपनी अब तीन तरह के मार्क दे रही है. ट्विटर पर सरकार से संबंधित खातों को ग्रे टिक, कंपनियों को गोल्डन टिक और अन्य वेरिफाइड अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement