Advertisement

Twitter Space फीचर अब लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी होगा उपलब्ध

Twitter Space फीचर अब सिर्फ मोबाइल ऐप के लिए नहीं होगा, बल्कि डेस्क्टॉप पर भी उपलब्ध होगा्. वेब ब्राउजर से भी ट्विटर स्पेस फीचर को ऐक्सेस किया जा सकेगा.

Twitter Twitter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • Twitter Space अब वेब ब्राउजर्स के लिए भी उपलब्ध
  • मोबाइल, लैपटॉप या डेस्कटॉप के ब्राउजर में कर सकेंगे यूज

Twitter का ऑडियो चैटिंग प्लैटफॉर्म Space काफी पॉपुलर हो रहा है. ये कंपनी के हिट फीचर्स में से एक बन गया है. अब कंपनी इसका दायरा बढ़ा रही है. अभी तक ये सिर्फ मोबाइल ऐप में यूज किया जाता है. 

Twitter के मुताबिक अब Twitter Space को ब्राउजर्स के लिए भी लाया जा रहा है. यानी वेब ब्राउजर से भी ट्विटर यूज कर रहे हैं तो भी आप Twitter Space फीचर यूज कर पाएंगे. 

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में भारत में कंपनी Twitter स्पेस फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. हालांकि दूसरे देशों में स्पेस यूज करने के लिए कम से कम 600 फॉलोअर्स होने चाहिए. लेकिन भारत में ये कैपिंग नहीं है. 

वेब ब्राउजर में स्पेस सपोर्ट मिलने का मतलब ये है कि अब आब लैपटॉप या कंप्यूटर में भी ब्राउजर से ट्विटर यूज करते हैं तो स्पेस यूज कर पाएंगे. इसके अलावा मोबाइल से भी अगर ऐप नहीं, डायरेक्ट वेबसाइट से ट्विटर ओपन करेंगे तो भी स्पेस फीचर का यूज कर सकेंगे. 

कंपनी ने कहा है कि कंपनी का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर और लिस्निंग यूजर इंटरफेस पर है जो स्क्रीन साइज को ऐडेप्ट कर लेगा. इसके अलावा शेड्यूल स्पेस के लिए रिमाउंडर सेट करने पर भी फोकस है और कंपनी ऐक्सेसिब्लिटी और ट्रांस्ट्रिप्शन पर भी काम कर रही है. 

Advertisement

Twitter ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जहां ट्विटर वेब इंटरफेस में Space फीचर देखा जा सकता है. गौरतलब है कि ट्विटर Space फीचर के लिए टिकटेड फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है. 

अमेरिका में टिकटेड स्पेस फीचर शुरू किया जाएगा. इसके तहत होस्ट पैसे लेकर लिस्नर को अपने स्पेस में एटंर करने के लिए टिकट दे सकेंगे. इसका कुछ हिस्सा गूगल और ऐपल को भी जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement