Advertisement

कम नहीं हुआ है Metaverse का क्रेज! वर्चुअल दुनिया में खुलने जा रहा है पहला हॉस्पिटल, ऐसे होगा फायदा

UAE-बेस्ड एक कंपनी Metaverse में पहला हॉस्पिटल खोलने जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इसे साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. इससे मरीजों को काफी फायदा पहुंचेगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • मेटावर्स में खुलने जा रहा है पहला हॉस्पिटल
  • अवतार के जरिए ले पाएंगे अलग एक्सपीरियंस

Metaverse का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है. लोग अभी भी इसको लेकर बात कर रहे हैं. अब UAE की हेल्थकेयर कंपनी Thumbay Group ने दुनिया का पहला मेटावर्स हॉस्पिटल खोलने का ऐलान किया है. ये सुनने में अटपटा जरूर लग सकता है लेकिन, इसकी फंक्शनलिटी भी बताई गई है. 

ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी की मदद से कंपनी डॉक्टर के साथ इमर्सिव रिमोट कंसल्टेशन को क्रिएट करेगी. इससे पेशेंट दुनिया के किसी भी कोने से हॉस्पिटल में जाने से पहले उन फैसिलिटी को चेक कर सकते हैं जो हेल्थ प्रोवाइडर्स देते हैं. 

Advertisement

Thumbay Group के फाउंडर और प्रेसिडेंट Dr Thumbay Moideen ने कहा कि इस मेटावर्स हॉस्पिटल को इस साल अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है. ये एक वर्चुअल हॉस्पिटल होगा जहां लोग अपने अवतार के साथ आएंगे और डॉक्टर से कंसल्ट करेंगे. 

मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वो पेशेंट को सुविधा देंगे जिससे वो अगर Thumbay हेल्थकेयर फैसिलिटी में आते हैं तो देख सकते हैं कि मेटावर्स में हॉस्पिटल कैसा दिखेगा. हेल्थकेयर में ये टेक्नोलॉजी उन पेशेंट्स के लिए काफी यूजफुल होगा जो लॉन्ग टर्म पेशेंट हैं या उनको परमानेंट डिसेबिलिटी है. 

Dr Moideen ने बताया कि इस एक उदाहरण से समझिए. मान लीजिए एक श्रीलंका का व्यक्ति उनके साथ लंबे समय से है जो कार एक्सीडेंट के बाद पैरालाइज हो गया था. जिस वजह से उसका सेंसरी मोशन खत्म हो गया है. लेकिन, ब्रेन अभी भी काम कर रहा है. 

Advertisement

वो वर्चुअली श्रीलंका में अपने रूम में AR और VR टेक्नोलॉजी की मदद से जा सकता है. इससे लॉन्ग टर्म पेशेंट को उनके देश वापस जाने का मोटिवेशन मिलता है. ये कंपनी VR टेक्नोलॉजी और फेस रिकॉग्नाइजिंग कैमरे का भी यूज करने की प्लानिंग कर रही है. 

इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उनके हॉस्पिटल इंटीग्रेशन से पेशेंट को कार नंबर प्लेट और फेस से पहचानने में मदद मिलेगी. इस वजह से जब वो रिसेप्शन पर आएंगे तो उनकी फाइल पहले से ओपन रहेगी. इससे इंश्योरेंस कार्ड दिखाने का भी झंझट खत्म हो जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement