Advertisement

Ubon ने लॉन्च किया टचस्क्रीन डिस्प्ले वाला TWS, केस से चेंज कर पाएंगे सॉन्ग, इतनी है कीमत

Ubon ने भारतीय बाजार में एक नया TWS पेश किया है, जो काफी यूनिक डिजाइन के साथ आता है. इसका नाम Ubon J18 Future Pods है. इस इयरबड्स में इनबिल्ट डिस्प्ले है, जिसमें कुछ कंट्रोल्स मिलेंगे. इसकी मदद से वॉल्यूम और सॉन्ग को चेंज कर सकेंगे. यह बेहत ही कम कीमत में लॉन्च हुआ है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Ubon J18 Future Pods लॉन्च. Ubon J18 Future Pods लॉन्च.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

Ubon ने भारतीय बाजार में एक नया TWS पेश किया है, जो काफी यूनिक डिजाइन के साथ आता है. इस TWS का केस दूसरे इयरबड्स से काफी अलग है. इस प्रोडक्ट का नाम Ubon J18 Future Pods है, जिसमें यूजर्स को टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है. यह एक टच स्क्रीन है, जिसकी मदद से म्यूजिक और वॉय्लूम आदि को कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement

Ubon J18 Future Pods ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टेड है, जिसकी कीमत 2,499 रुपये है. इस इयरबड्स के साथ एक टच स्क्रीन डिस्प्ले दी जाती है. कंपनी का दावा है कि इसमें स्लीक डिजाइन दिया है. 

कितना बड़ा स्क्रीन लगा है?

Ubon J18 Future Pods में 1.45 Inch का डिस्प्ले दिया है, जो एक LED टच स्क्रीन है. इस स्क्रीन पर कॉल्स, म्यूजिक, सोशल मीडिया अपडेट आदि पर देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: अपने ही मार्केट में क्यों पिट गईं भारतीय स्मार्टफोन कंपनियां? Lava के प्रेसिडेंट सुनील रैना ने बताई वजह

मिलेगा 60 घंटे का प्लेबैक 

इसमें यूजर्स को मल्टीपल मोड्स मिलेंगे और यह 60 घंटे के प्लेबैक के साथ आता है. यह ट्रैवल, वर्कआउट और दूसरी जगहों पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी मिलती है.

Advertisement

कहां से खरीद सकते हैं ये इयरबड्स 

Ubon J18 Future Pods बिक्री के लिए मौजूद हैं. इसे Ubon की वेबसाइट और ऑथराज्ड डीलरशिप से खरीदा जा सकता है. इस हेडफोन में ANC और ENC का इस्तेमाल किया है. इसमें नॉइस कैंसिलेशन का फीचर है. 

यह भी पढ़ें: दिल की बीमारी बता देगा स्मार्टफोन, CardioSignal ने बताया कैसे मिलेगी रिपोर्ट

इसमें मिलेगा दमदार बेस 

Ubon J18 Future Pods में दमदार बेस का इस्तेमाल किया है और कंपनी का दावा है कि यह Big Daddy Bass के साथ आते हैं और इसमें चार्जिंग केस भी है, जो इयरबड्स और डिस्प्ले को पावर देता है.  

इस साल मार्च महीने में Hammer नाम के ब्रांड ने भी इस तरह का TWS लॉन्च किया है. इसमें भी इनबिल्ट टच स्क्रीन थी, जिसमें कई कंट्रोल्स मिलते हैं. Hammer एक इंडियन कंपनी है, जो बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट बनाती है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement