Advertisement

UK Parliament TikTok Account: चीन से संबंध का शक, ब्रिटेन की संसद ने बंद किया नया टिकटॉक अकाउंट 

ब्रिटेन की संसद ने टिकटॉक अकाउंट को बंद कर दिया है. इस अकाउंट को लेकर संसद के दोनों सदनों के अध्यक्षों को सांसदों ने चिट्ठी लिखी थी, जिसमें 27 जुलाई से शुरू किए गए इस अकाउंट को बंद करने की मांग की गई थी. इन सांसदों का कहना था कि यह कंपनी चीनी सरकार के साथ डेटा शेयर करती है, वहीं चीनी कंपनी ने इस दावे को खारिज कर दिया. 

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST

ब्रिटेन की संसद ने अपने टिकटॉक अकाउंट को लॉन्च होने के कुछ दिनों बाद ही बंद कर दिया है. ब्रिटिश संसद के कई सांसदों ने चिंताई जताई थी कि कंपनी चीनी सरकार के साथ डेटा शेयर कर सकती है. पिछले साल कई ब्रिटिश सांसदों ने संयुक्त रूप से 'हाउस ऑफ कॉमन्स' और 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' दोनों सदनों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर 27 जुलाई से शुरू हुए खाते को बंद करने की मांग की थी. 

Advertisement

पत्र के मुख्य लेखक, पाकिस्तानी मूल के कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद नुस गनी ने ट्वीट कर इस पत्राचार की जानकारी दी. इसमें कहा गया था कि टिकटॉक के अधिकारी सांसदों को ये समझाने में विफल रहे कि कंपनी डेटा हस्तांतरण को रोक सकती है. संसद के एक प्रवक्ता ने कहा कि सदस्यों की प्रतिक्रिया के आधार पर हम ब्रिटेन की संसद के टिकटॉक खाते को बंद कर रहे हैं. 

संसद के दोनों सदनों के अध्यक्षों को लिखे गए पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सांसदों में कॉमन्स फॉरेन अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष और टोरी नेतृत्व के पूर्व उम्मीदवार टॉम तुगेंदत और कंजरवेटिव पार्टी के पूर्व नेता सर इयान डंकन स्मिथ शामिल थे. इस पत्र में कहा गया है कि जिनपिंग सरकार के हमारे बच्चों के फोन पर व्यक्तिगत डेटा तक पहुंच की संभावना बड़ी चिंता का विषय होनी चाहिए. 

Advertisement

कंपनी ने चीनी संबंधों से किया इनकार

टिकटॉक, जिसकी मूल कंपनी चीन स्थित बाइटडांस है, चीन सरकार के साथ संबंधों से इनकार करती है और दावा करती है कि सभी डेटा अमेरिका और सिंगापुर में संग्रहित हैं, जो एक नया डेटा सेंटर खुलने पर 2023 में आयरलैंड चले जाएंगे. कंपनी ने जोर देकर कहा कि "TikTok प्लेटफॉर्म चीन में काम नहीं करता है और हमने कभी भी चीनी सरकार को यूजर्स का डेटा नहीं दिया है" 

टिकटॉक ने बताया निराशाजनक

टिकटॉक के प्रवक्ता ने संसद के अकाउंट बंद करने पर कहा कि 'यह निराशाजनक है कि संसद अब यूके में टिकटॉक का उपयोग करने वाले लाखों लोगों से नहीं जुड़ पाएगी, हम संसद के उन सदस्यों को आश्वस्त करने की पेशकश दोहराते हैं जिन्होंने चिंता जाहिर की और हमारे मंच के बारे में किसी भी अशुद्धि को स्पष्ट किया.' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने यह भी बताया कि यूके के कई सरकारी विभाग और राजनेता टिकटॉक का उपयोग कर रहे हैं, जिसमें नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट और संस्कृति सचिव नादिन डोरिस शामिल हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement