Advertisement

रूस-यूक्रेन जंग के बीच इस Cryptocurrency में भारी उछाल, एक महीने में कीमत डबल

Cryptocurrency निवेशकों को काफी फायदा भी पहुंचाती है और नुकसान भी करवाती है. Cryptocurrency की कीमतों में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. Terra ने इस दौरान निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है.

CryptoCurrency CryptoCurrency
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • Terra की कीमत लगभग हो गई डबल
  • बाकी क्रिप्टोकरेंसी में भी सुधार

Russia-Ukraine news: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. इसका प्रभाव क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर भी देखने को मिला है. Cryptocurrency की कीमत युद्ध की घोषणा के साथ काफी नीचे गिर गई थी. हालांकि, अब इसमें धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. 

इन सब के बीच Cryptocurrency Terra ने निवेशकों का काफी फायदा करवाया है. पिछले सात दिन में Terra ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. इस दौरान Bitcoin और ether जैसी क्रिप्टोकरेंसी में लगभग 15 परसेंट की बढ़ोत्तरी देखी गई जबकि Terra ने 70 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया. 

Advertisement

Terra की कीमत पिछले एक महीने में लगभग डबल हो गई. यानी इस क्रिप्टो में 115 परसेंट का ग्रोथ देखा गया. इसकी कीमत लगभग 44 डॉलर से बढ़कर अभी 95 डॉलर के करीब पहुंच गई. Terra एक डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंशियल पेमेंट नेटवर्क है जो ब्लॉकचेन में ट्रेडिशनल पेमेंट स्टेक को रिबिल्ड करता है. 

Coingecko के अनुसार दिसंबर 2020 तक ये नेटवर्क 299 बिलियन डॉलर से ज्यादा का ट्रांजैक्शन कर चुका था. Terra प्लेटफॉर्म की रिजर्व करेंसी Luna का तीन कोर फंक्शन है. इसमें स्टेकिंग के जरिए Terra ट्रांजैक्शन को माइन करना, Terra स्टेबलक्वॉइन की प्राइस स्टेबिलिटी और प्लेटफॉर्म ब्लॉकचेन वैलिडेटर को इंसेंटिव देना शामिल हैं. 

Terra साल 2022 में 12 परसेंट बढ़ा (ईयर-टू-डेट या YTD)बढ़ा है जबकि इस दौरान पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में लगभग 4 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है. ये स्टेबलक्वॉइन अपने ऑल टाइम हाई लेवल 103 डॉलर को छूने से 8 परसेंट पीछे है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement