Advertisement

रूस-यूक्रेन के युद्ध ने दिखाया Cryptocurrency क्यों है जरूरी, बैंकिंग साइट्स डाउन होने के बाद क्रिप्टो में मिल रहा डोनेशन

Ukraine और Russia में चल रहे युद्ध के बीच बैंकिंग साइट को भी निशाना बनाया जा रहा है. यूक्रेन को Cryptocurrencies में भी डोनेशन दिए जा रहे हैं. ऐसे स्थिति में एक्सपर्ट्स को Cryptocurrencies की महत्वता अब समझ में आ रही है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST
  • युद्ध में निशाने पर बैंकिंग साइट्स भी
  • क्रिप्टोकरेंसी में दिया जा रहा है यूक्रेन को डोनेशन

Ukraine और Russia के युद्ध से पूरी दुनिया चिंतित है. इस युद्ध के कारण वर्ल्ड वार का भी खतरा नजर आ रहा है. इन सब के बीच cryptocurrencies ने अपनी महत्वता को साबित किया है. Ukraine को Cryptocurrencies में भी काफी डोनेशन मिल रहा है. 

रूस ने जब युद्ध का ऐलान किया तब यूक्रेन ने क्रिप्टोकरेंसी डोनेशन को भी एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया. ये कई क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन लेता है. मीम क्वॉइन Dogecoin में ये भी क्रिप्टो को एक्सेप्ट कर रहा है. ब्लॉकचेन एनालिटिक्स कंपनी Elliptic के अनुसार अब तक यूक्रेन की सरकार को 35 मिलियन डॉलर का डोनेशन मिल गया है. 

Advertisement

यूक्रेन ने क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन लेना 26 फरवरी से शुरू किया था और अब तक इसे 35 मिलियन डॉलर वैल्यू की क्रिप्टो डोनेशन मिलना दिखाता है कि ऐसे समय में क्रिप्टो की महत्वता कितनी बढ़ जाती है. क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन पर बेस्ड है. 

इसमें कई लोग इनवेस्ट करते हैं लेकिन, इसका मकसद इनवेस्टमेंट का नहीं है. इसमें जब कोई ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड किया जाता है तब उसे मॉडिफाई नहीं किया जा सकता है. एन्क्रिप्शन फीचर की वजह से ब्लॉकचेन हमेशा सिक्योर है. 

सबसे बड़ी बात क्रिप्टोकरेंसी एक डिसेंट्रलाइज्ड सिस्टम है. इसमें इंटरमीडियरी फी की जरूरत नहीं है. इसमें ट्रांजैक्शन की ऑथेंटिसिटी वेरिफाईड होती है और इसे पार्टिशिपेंट कन्फर्म करते हैं. यानी क्रिप्टोकरेंसी बाकी करेंसी से काफी अलग है. 

अभी हाल में कई रिपोर्ट्स आई थी कि यूक्रेन की बैंकिंग वेबसाइट्स को निशाना बनाया गया है. ऐसे में   इसका यूज ऐसे टाइम में इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि इसे निशाना नहीं बनाया जा सकता है. एक्सपर्ट्स का मानना है क्रिप्टो को बढ़ावा देना सभी के लिए फायदेमंद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement