Advertisement

'जब तक गन प्वाइंट..', रूसी न्यूज चैनल्स को Starlink पर ब्लॉक करने को तैयार नहीं Elon Musk

Russia-Ukraine War Update: Tesla चीफ Elon Musk उस रिक्वेस्ट को मना कर चुके हैं जिसमें Starlink सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस पर रूसी चैनल्स को बंद करने के लिए कहा गया था.

Elon Musk File Photo Elon Musk File Photo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • यूक्रेन की लगातार मदद कर रहे हैं मस्क
  • फ्री-स्पीच में रखते हैं विश्वास

SpaceX और Tesla चीफ Elon Musk का मानना है कि फ्री-स्पीच सबका अधिकार है. इस वजह से उन्होंने रूसी न्यूज सोर्स को Starlink सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस पर बैन करने से मना कर दिया है. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. 

Elon Musk ने ट्वीट में बताया कि उन्हें कई सरकारें की ओर से Starlink सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर रिक्वेस्ट मिली है कि रूसी न्यूज सोर्स को बैन किया जाए. हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया कि ये रिक्वेस्ट यूक्रेन की ओर से नहीं आई है. 

Advertisement

इस बैन रिक्वेस्ट पर उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं करेंगे जबतक गन प्वाइंट पर ऐसा नहीं किया जाए. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा फ्री स्पीच के पक्षधर होने के लिए वो माफी चाहते हैं. इससे पहले SpaceX चीफ ने कहा था कि काफी ज्यादा चांसेस है कि यूक्रेन में स्टारलिंक को निशाना बनाया जा सकता है. 

Starlink has been told by some governments (not Ukraine) to block Russian news sources. We will not do so unless at gunpoint.

Sorry to be a free speech absolutist.

— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2022

Meta कर चुका है रूसी चैनल्स को बैन

पिछले हफ्ते रूस ने यूक्रेन पर स्पेशल मिलिट्री एक्शन की घोषणा की थी. जिसके बाद उन्होंने अंदेशा जताया था कि Starlink सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को यूक्रेन में निशाना बनाया जा सकता है. इससे पहले फेसबुक की पैरेंट कंपनी Meta ने अपने दोनों प्लेटफॉर्म Instagram और Facebook से रूसी न्यूज आउटलेट्स RT और Sputnik को ब्लॉक कर दिया था. 

Advertisement

YouTube रोक चुका है कमाई

The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर कंपनी ने कहा कि कई यूरोपियन देशों से इसको लेकर रिक्वेस्ट मिली थी. TikTok ने भी दो चैनलों को बंद कर दिया था. गूगल भी इस पर कड़ा एक्शन ले चुका है. YouTube से चैनल्स की होने वाली कमाई को रोका जा चुका है. 

यूक्रेन की काफी मदद कर रहे हैं मस्क

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के युद्ध में Elon Musk खुलकर यूक्रेन को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने Internet के लिए Starlink टर्मिनल्स को यूक्रेन भेज दिया था ताकि इंटरनेट कनेक्टिविटी बनी रहे. उन्होंने SpaceX के जरिए भी यूक्रेन को मदद पहुंचाई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement