Advertisement

15 साल पहले गिफ्ट में मिला था iPhone, अब हो रही नीलामी, 40 लाख से ज्यादा हो सकती है कीमत

1st iPhone Auction: क्या आप एक 15 साल पुराना फोन कई गुना ज्यादा कीमत पर खरीदना चाहेंगे? खरीदना चाहें या नहीं, लेकिन बेचना जरूर चाहेंगे. ऐसे ही एक आईफोन की नीलामी हो रही है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये तक हो सकती है. ये आईफोन साल 2007 में खरीदा गया था और अब इसे नीलाम किया जा रहा है. आइए जानते हैं इसकी पूरी कहानी.

iPhone की हो रही नीलामी iPhone की हो रही नीलामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

स्मार्टफोन्स के लिए कहा जाता है कि ये एक डेप्रिसिएटिंग प्रोडक्ट्स हैं. यानी इन्हें खरीदने के साथ ही इनकी कीमत कम होने लगती है, लेकिन क्या हो अगर किसी स्मार्टफोन की कीमत कई साल बाद कई गुना बढ़ जाए. हम बात कर रहे हैं एक स्पेशल फोन की.

वैसे जब ये लॉन्च हुआ था तब इसकी तरह की कई यूनिट्स थी, लेकिन कुछ कारणों से ये फोन स्पेशल बन गया और अब इसकी नीलामी हो रही है. कैरेन ग्रीन को साल 2007 में iPhone गिफ्ट में मिला था. उस साल ही ऐपल ने अपना पहला आईफोन लॉन्च किया था.

Advertisement

ये फोन उस वक्त एडवांस फीचर्स के साथ आता था. इसमें 3.5-inch की टच स्क्रीन, 2MP का कैमरा और सफारी वेब ब्राउजर जैसे फीचर्स मौजूद थे. इसका 4GB स्टोरेज वेरिएंट उस वक्त 599 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ था. 

क्या है इसके पीछे की कहानी?

इतना सब कुछ होते हुए भी ग्रीन इस फोन को यूज नहीं कर सकीं. क्योंकि उस वक्त iPhone AT&T के साथ आता था और ग्रीन Verizon यूजर थी. इस वजह से ये फोन लंबे वक्त तक रिटेल बॉक्स में ही बंद पड़ा रहा. लगभग 15 साल बाद भी कैरेन ग्रीन के पास मौजूद पहला आईफोन अभी भी बॉक्स में पैक पड़ा हुआ है. 

अब इस iPhone की नीलामी होने वाली है, जहां इसकी बोली कम से कम 50 हजार डॉलर (लगभग  40.1 लाख रुपये) तक लग सकती है. इस ऑक्शन को LCG Auction हैंडल कर रहा है. इसकी नीलामी गुरुवार से शुरू हुई है और 19 फरवरी तक चलेगी. ग्रीन ने जब एक पैक्ड आईफोन को Ebay पर 10 हजार डॉलर की कीमत पर लिस्ट देखा, तो उन्होंने इसे बेचने का फैसला किया. 

Advertisement

5 हजार से 50 हजार डॉलर का सफर

साल 2019 में ग्रीन के इस फोन की वैल्यू 5000 डॉलर एक टीवी शो पर लगाई गई. उस वक्त ग्रीन ने कुछ और साल इंतजार करने का फैसला किया. पिछले साल जब एक आईफोन पैक्ड कंडीशन में 40 हजार डॉलर में बिका तो उन्होंने इसे बेचने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि मैं इसे कुछ और वक्त तक रख सकती, तो रखती, लेकिन अभी मुझे पैसों की जरूरत है. 

इसके बाद ग्रीन ने LCG Auctions से संपर्क किया. LCG Auctions ने बताया कि उस ऑक्शन के बाद बहुत से लोगों ने हमें फोन किया, लेकिन 99 परसेंट लोगों के पास ऐसा फोन नहीं था. मगर कैरेन ग्रीन के पास मौजूद बिलकुल परफेक्ट कंडीशन में था. इस फोन के लिए नीलामी 2500 डॉलर से शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement