Advertisement

Upcoming Smartphone: Vivo से लेकर Xiaomi तक इस महीने लॉन्च होंगे कई दमदार फोन्स

Upcoming Smartphone in June 2024: जून महीने में कई प्रीमियम और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. Vivo से लेकर Xiaomi तक तमाम ब्रांड्स नए फोन्स को जून में लॉन्च करने वाले हैं. वीवो अपना पहला फोल्डिंग फोन भारत में लॉन्च कर रही है, जो 6 जून को पेश होगा. इसी तरह से Xiaomi भी अपना मिड रेंज प्रीमियम डिवाइस ला रही है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Vivo X Fold 3 Pro भारत में 6 जून को लॉन्च हो रहा है. Vivo X Fold 3 Pro भारत में 6 जून को लॉन्च हो रहा है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

जून की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने में हमें कई स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं. मई में मोटोरोला, पोको और दूसरे ब्रांड्स ने कई फोन्स को लॉन्च किया है. वहीं जून में हमें फ्लैगशिप और प्रीमियम मिड रेंज बजट वाले फोन्स देखने को मिलेंगे. इस महीने कई फोल्डिंग फोन्स लॉन्च हो सकते हैं. 

Vivo से लेकर Honor और Motorola तक कई ब्रांड्स अपने नए फोन्स को जून में लॉन्च करने वाले हैं. कुछ की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है और कुछ को लेकर अभी तक लीक्स ही आ रही हैं. आइए जानते हैं हमें कौन-कौन से फोन इस महीने देखने को मिलेंगे. 

Advertisement

जून में लॉन्च होने वाले फोन्स की लिस्ट 

Vivo X Fold 3 Pro 5G 

इस लिस्ट में पहला नाम एक फोल्डिंग फोन का है, जो Vivo लेकर आ रहा है. ब्रांड ने इस फोन को पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है. भारत में ये फोन प्रीमियम प्राइस पर दमदार फीचर्स के साथ आएगा. कंपनी इसे सबसे पतला फोल्डिंग फोन (भारत में) बताकर टीज कर रही है. ये हैंडसेट 6 जून को लॉन्च होगा. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy F55 Review: मिड रेंज में प्रीमियम डिजाइन वाला बेहतरीन फोन

Xiaomi 14 Civi 

ये शाओमी का पहला फोन होगा, जो Civi ब्रांडिंग के साथ भारत में लॉन्च होगा. इसमें फ्लोटिंग क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. ये फोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है. इसमें 50MP + 12MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 4700mAh की बैटरी के साथ आता है. ये फोन 12 जून को भारत में लॉन्च हो रहा है. 

Advertisement

Honor 200 सीरीज 

ऑनर ने हाल में ही Honor 200 सीरीज को चीन में लॉन्च किया है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Honor 200 और Honor 200 Pro लॉन्च हुए हैं. कंपनी इन फोन्स को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है. ये डिवाइसेस ऐमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इसकी लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: Pixel 8a Review: सेग्मेंट बेस्ट हो सकता था ये फोन, लेकिन यहां हो गई Google से चूक

Honor Magic 6 Pro 

ऑनर 200 सीरीज के अलावा कंपनी Magic 6 Pro को भी भारत में लॉन्च कर सकता है. ये ब्रांड का प्रीमियम डिवाइस है, जो इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है. कंपनी ने हाल में ही इसे टीज किया है. हालांकि, इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

Motorola के फोन्स

मोटोरोला के कई फोन्स पिछले दिनों टीज हुए हैं. हालांकि, कंपनी ने अभी तक किसी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है. कंपनी Motorola Razr 50 सीरीज, Motorola Edge 50 Ultra और Moto G85 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है. Razr कंपनी का फ्लिप फोन होगा, जबकि Moto G85 एक मिड रेंज डिवाइस होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement