Advertisement

WhatsApp: साल 2022 में दस्तक दे सकते हैं ये कमाल के फीचर्स, जानें इनके बारे में

WhatsApp जल्द ही अपने एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर कई नए फीचर्स जारी कर सकता है. इन फीचर्स को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. ये एक वेबसाइट है, जो वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करती है.

WhatsApp WhatsApp
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • WhatsApp में जल्द कई नए फीचर्स आ सकते हैं
  • WhatsApp नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है

WhatsApp लॉन्च होने के बाद से ही काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है. ये अभी भी काफी पॉपुलर बना हुआ है. इसकी एक वजह भी है. ये लगातार नए-नए फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए जारी करता रहता है.

WhatsApp आने वाले टाइम में भी इसमें कई फीचर्स को ऐड करने वाला है. इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस ऐप पर मजेदार हो जाएगा. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो साल 2022 में हमें देखने को मिल सकते हैं. 

Advertisement

Communities

वॉट्सऐप में जल्द Communities फीचर आ सकता है. इसको लेकर WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. इस फीचर से यूजर को ग्रुप के अंदर भी ग्रुप क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा. सब-ग्रुप भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा. 

Message Reactions

इस फीचर से यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट कर पाएंगे. ये फीचर जल्द हमें इस ऐप में देखने को मिल सकता है. ये फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम के मैसेज रिएक्शन जैसा ही है. 

सेलेक्टेड यूजर्स के लिए लास्ट सीन हाइड

लास्ट सीन वॉट्सऐप का काफी पॉपुलर फीचर है. इससे आप यूजर्स की लास्ट सीन देख सकते हैं कि वो प्लेटफॉर्म पर लास्ट टाइम कब एक्टिव हुआ था. एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें कंपनी बदलाव कर सकती है. इसमें सेलेक्टेड यूजर्स के लिए लास्ट सीन को हाइड करने का ऑप्शन दिया जा सकता है. अभी इसे सभी के लिए विजिबल या सभी के लिए हाइड करने का ऑप्शन दिया गया है. 

Advertisement

Disappearing मैसेज के लिए ज्यादा टाइम लिमिट

Disappearing मैसेज को वॉट्सऐप में पिछले साल ही लाया गया था. इस फीचर से 7 दिन के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं. Disappearing Mode टाइम लिमिट को लेकर रिपोर्ट आई है कि इसे बढ़ाकर 90 दिन किया जा सकता है. 

ये कुछ फीचर्स थे जो हमें जल्द WhatsApp पर देखने को मिल सकते हैं. इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस बढ़ जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement