Advertisement

URBAN Harmonic 2080 लॉन्च, कम दाम में मिलेगा 80W का साउंड और प्रीमियम क्वालिटी

URBAN Harmonic 2080 Soundbar Price: ऑडियो प्रोडक्ट कैटेगरी में URBAN ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो एक साउंडबार है. कंपनी ने 80W साउंड आउटपुट और सब-वुफर वाला साउंडबार लॉन्च किया है, जिसे आप अपने टीवी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको रिमोट भी मिलता है, जिससे आप साउंडबार को कंट्रोल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

URBAN ने लॉन्च किया साउंडबार URBAN ने लॉन्च किया साउंडबार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

URBAN ने अपने पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करते हुए ऑडियो कैटेगरी में नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना Harmonic Soundbar 2080 लॉन्च किया है, जो 2.1 चैनल, 80W का ऑडियो आउटपुट मिलता है. इस ऑडियो सिस्टम के साथ वायर्ड वूफर भी मिलता है, जो बेहतर आउटपुट ऑफर करता है. 

कंपनी का कहना है कि Harmonic Soundbar 2080 में कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन मिलता है. ये सिर्फ एक कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें आपको पियानो ब्लैक फिनिश मिलती है. साथ में कंपनी ने LED डिस्प्ले दिया है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

Harmonic Soundbar 2080 के फीचर्स 

URBAN Harmonic Soundbar 2080 को कंपनी प्रीमियम पर कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ लॉन्च किया है. इसमें आपको 80W का साउंड आउटपुट मिलता है. ये 2.1 चैनल कॉन्फिग्रेशन के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि इस ऑडियो प्रोडक्ट में 3D सराउंड साउंड मिलता है, जिससे एक्सपीरियंस बेहतर होगा. 

यह भी पढ़ें: Thomson AlphaBeat60 Review: कम बजट में टीवी देखने का मजा होगा दोगुना

साथ में कंपनी ने एक सब-वुफर दिया है, जिसे आप वायर के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं. इस वुफर की वजह से आपको डीप और पावरफुल बास मिलता है. इसमें मूवी, म्यूजिक, न्यूज और गेमिंग जैसे कई ऑडियो मोड्स मिलते हैं. इन सब को कंट्रोल करने के लिए एक रिमोट भी दिया गया है. ये डिवाइस एक साल की वारंटी के साथ आता है. इसमें ब्लूटूथ, AUX, HDMI ARC और USB का कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है. आप इसे आपने टीवी, गेमिंग सेटअप और कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

कीमत और उपलब्धता 

Harmonic Soundbar 2080 सिर्फ एक कलर में आता है. कंपनी ने इसे 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, स्पेशल लॉन्च प्राइस के तहत आप इसे  3999 रुपये में खरीद सकते हैं. Harmonic Soundbar 2080 को आप URBAN की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement