Advertisement

खरीदने के एक दिन बाद ही आई Nothing Phone (1) में दिक्कत, यूजर ने कंपनी पर लगाया गंभीर आरोप

Nothing Phone (1) को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो अब टूटती नजर आ रही है. कंपनी पर पहले भेदभाव के आरोप लगे थे. अब इसके फोन में खराबी की बात कही जा रही है.

Photo Credit: Twitter User NileshAbhang2 Photo Credit: Twitter User NileshAbhang2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST
  • फोन के कैमरा मॉड्यूल में मॉइस्चर की शिकायत
  • फोन से नहीं क्लिक हो पा रही है साफ फोटो

लॉन्च से पहले Nothing Phone (1) को लेकर काफी ज्यादा हाइप था. इससे लोग काफी ज्यादा उम्मीदें भी कर रहे थे. लेकिन, फोन से ज्यादातर लोग निराश हुए. इसका विरोध भी भारत में कई लोगों ने किया. इसको लेकर ट्विटर पर कंपनी को बायकॉट करने का ट्वीट भी ट्रेंड होने लगा. 

अब फिर से कंपनी गलत कारणों से चर्चा में आ गई है. दरअसल इसके फोन को लेकर एक यूजर ने शिकायत की है. इसके फोन को लेकर ट्विटर हैंडल @NileshAbhang2 ने शिकायत की गई है. ट्वीट में यूजर ने लिखा है कि IP53 रेटिंग होने के बाद भी इसके फोन के कैमरा मॉड्यूल में मॉइस्चर आ गया. 

Advertisement

इसके बाद यूजर्स ने कंपनी से मदद की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने ट्वीट में कंपनी के सीईओ को भी टैग किया है. इस ट्वीट को अभी तक 600 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसको लेकर यूजर दूसरे ट्वीट में बताया है कि इस फोन को बरसात या वैसी कंडीशन में ले नहीं जाया गया. 

फिर भी कैमरा के मॉड्यूल पर मॉइस्चर आ गया. जिस वजह से फोन का कैमरा तो काम कर रहा है लेकिन, मॉइस्चर आ जाने की वजह से सबकुछ धुंधला दिखाई दे रहा है. एक यूजर ने फोन को फ्लिपकार्ट से रिप्लेस करने की सलाह भी दी. 

जिस पर यूजर ने जवाब दिया उन्होंने फोन रिप्लेस की रिक्वेस्ट दर्ज करवा दी है लेकिन, अभी तक रिप्लाई नहीं आया है. पहले Nothing पर फोन को साउथ इंडियन टेक यूट्यूबर्स को रिव्यू के लिए नहीं देना का आरोप लगा था. 

Advertisement

अब कंपनी के Nothing Phone (1) में ही शिकायत आ गई है. फिलहाल तो कंपनी के लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस फोन को 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement