Advertisement

Valentine's Day पर भिड़े Jio और Airtel, यूजर्स से बोले हमारी सर्विस करो यूज़

Valentine's Day अपने प्यार को इजहार करने का दिन है, लेकिन इस दिन दो कंपनियों के बीच टकरार हो गई. दरअसल, हम बात कर रहे हैं Jio और Airtel की. Reliance Jio ने एक पोस्ट करके एयरटेल यूजर्स को वेलेंटाइंस डे विश किया और यूजर्स को Jio में पोर्ट कराने का इशारा किया. इसके बाद यूजर्स ने इस पर कई मजेदार कमेंट किए हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Jio ने Airtel यूजर्स को मूवऑन करने को कहा. Jio ने Airtel यूजर्स को मूवऑन करने को कहा.
रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

Valentine's Day अपने प्यार को इजहार करने का दिन है, लेकिन इस दिन दो कंपनियों के बीच टकरार हो गई. दरअसल, हम बात कर रहे हैं Reliance Jio और Airtel की. Reliance Jio ने X Platform (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है, जिसमें Airtel India को टैग किया है और एयरटेल यूजर्स को मैसेज दिया है.  

दरअसल, Reliance Jio ने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा, डियर @airtelindia यूजर्स, इस वैलेंटाइन, अपनी रिलेशनशिप में रेड फ्लैग को इग्नोर ना करें. यह टाइम है 'Ex'-stream से मूव ऑन करने का. ये है मेरा नंबर...., 

Advertisement

Reliance Jio का पोस्ट 

Airtel की X-stream सर्विस क्या है?

Airtel X-stream ब्रांडिंग के साथ Airtel Broadband सर्विस मिलती है, जिसके साथ यूजर्स को एंटरटेनमेंट की सुविधा भी मिलती है. दरअसल, इसकी मदद से यूजर्स टीवी पर इस सर्विस को एक्सेस कर सकते हैं और ढेरों OTT पर लेटेस्ट मूवी और शोज को देख सकते हैं. दरअसल, Airtel Prepaid, Postpaid, Broadband या Airtel Android Box की मदद से इसे एक्सेस किया जा सकता है.  

यह भी पढ़ें: Jio Brains हुआ लॉन्च, कंपनी ने पेश की अपनी AI सर्विस, कौन कर पाएगा यूज?

Jio और Airtel में कांटे की टक्कर 

Reliance Jio और Airtel के बीच में कड़ी टक्कर देने है. दोनों कंपनियां लगभग एक जैसे प्लान और सर्विस देने की कोशिश करती हैं. जहां Jio के कई रिचार्ज प्लान को Airtel के प्लान टक्कर देते हैं. Jio Airfiber की तरह Airtel की भी सर्विस है, जिसका नाम Xstream AirFiber है. इसमें कई OTT Apps का एक्सेस मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jio ने उठाई मांग, बंद किए जाएं 2G और 3G नेटवर्क, कंपनी को क्या होगा फायदा?

कई यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट 

Reliance Jio के इस पोस्ट में कई यूजर्स ने कमेंट करना शुरू किया. कई यूजर्स ने अपनी प्रोब्लम को गिनाया. एक यूजर्स ने लिखा कि मेरे यहां दोनों के नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड में समस्या है. संदीप नाम के यूजर्स ने पोस्ट करके बताया कि उसके पास Airtel का कॉर्पोरेट पोस्टपेड कनेक्शन है और उन्हें नेटवर्ट और इंटरनेट स्पीड में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement