Advertisement

ये कंपनी दे रही खास ऑफर, रात में इंटरनेट फ्री, वीकेंड पर मिलेगा बचा हुआ डेटा और कई फायदे

Vi Hero Unlimited Offer: टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज के साथ कुछ खास ऑफर देती हैं. ऐसा ही एक ऑफर वोडाफोन आइडिया अपने कई प्लान्स के साथ देता है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और कई दूसरे फायदे मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Vi Hero Unlimited ऑफर में मिलेंगे कई फायदे Vi Hero Unlimited ऑफर में मिलेंगे कई फायदे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • Vi देता है हीरो अनलिमिटेड ऑफर
  • मिलता है रात में फ्री डेटा और बहुत कुछ
  • कई सर्विसेस का फायदा उठा सकते हैं आप

टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के ऑफर्स यूजर्स को लुभाने के लिए देती हैं. मसलन जियो रिचार्ज के साथ यूजर्स को जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. कुछ प्लान्स के साथ कंपनी डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी देती है. वहीं एयरटेल यूजर्स को एयरटेल थैंक्स का बेनिफिट मिलता है.

कई रिचार्ज प्लान में कंपनी स्ट्रीमिंग सर्विसेस का एक्सेस भी देती है. ऐसा ही एक ऑफर Vi यानी वोडाफोन आइडिया भी देता है. वोडाफोन आइडिया के कई प्लान्स में Vi Hero Unlimited मिलता है.

Advertisement

इस ऑफर के साथ यूजर्स को कई सारे लाभ मिलते हैं. बिंग ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट ऑफर. Vi इस ऑफर को 299 रुपये के ऊपर के रिचार्ज के साथ ऑफर करता है. आइए समझते हैं इन बेनिफिट्स के बारे में. 

क्या हैं इसके फायदे? 

बिंग ऑल नाइट की बात करें तो यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के डेटा यूज कर सकते हैं. यूजर्स को इस दौरान अनलिमिटेड डेटा मिलता है. वहीं वीकेंड डेटा रोलओवर बड़े ही काम का ऑफर है.

ऑफर के तहत यूजर्स अपने हफ्ते भर के बचे हुए डेटा को वीकेंड पर यूज कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को डेटा डिलाइट ऑफर मिलता है. इसके तहत कंपनी 2GB बैकअप डेटा हर महीने अपने यूजर्स को देती है.

Advertisement

Vi Hero Unlimited ऑफर में यूजर्स को Vi मूवी और टीवी का भी एक्सेस मिलता है, जिस पर फ्री में टीवी और मूवी देख सकते हैं. यानी आप इन सभी सुविधाओं का फायदा रिचार्ज के साथ फ्री में उठा सकते हैं. 

किन रिचार्ज के साथ मिलता है? 

वोडाफोन इस ऑफर को चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स के साथ ऑफर करता है. आप 299 रुपये, 359 रुपये, 479 रुपये और 719 रुयपे के प्लान में इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.

इसके अलावा भी आपको कई रिचार्ज प्लान में Vi Hero Unlimited Offer का एक्सेस मिलता है. इन बेनिफिट्स के साथ Vi Hero Unlimited बेहद खास प्लान है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement