Advertisement

Vi ने पेश किए अनलिमिटेड टॉकटाइम ऐड ऑन प्लान, 32 रुपये से शुरू

Vi (Vodafone Idea) ने कुछ नए ऐड ऑन प्लान्स लॉन्च किए हैं. इसके तहत कॉलर ट्यून्स, अनलिमिटेड टॉकटाइम से लेकर क्रिकेट अलर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.

Vi Vi
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • Vi ने पेश किए नए ऐड ऑन प्लान्स, मिलेगा अनलिमिटेड टॉक टाइम
  • रिकेट अलर्ट और सेलिब्रिटीज़ से बात करने का भी मिलेगा मौक़ा

Vi (Vodafone Idea) ने एक नया ऐड ऑन प्लान लॉन्च किया है. ये 32 रुपये का है और इसके तहत यूज़र्स को कई तरह फ़ायदे मिलेंगे. इनमें कॉलिंग, स्पोर्ट्स अलर्ट, सेलेब्रिटीज़ टॉक, कॉलर ट्यून्स और कॉन्टेस्ट पैक शामिल हैं.

कंपनी की वेबसाइट पर इस नए पैक के बारे में जानकारी दर्ज की गई है. इस ऐड ऑन प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा दूसरे ऐड ऑन प्लान की वैलिडिटी 89 दिनों की है.

Advertisement

32 रुपये के Vi ऐड ऑन प्लान की बात करें तो इसमें 200 पॉपुलर गेम्स मिलेंगे और इनमें कोई विज्ञापन नहीं दिखेंगे. इसके साथ अनलिमिटेड टॉक टाइम भी है.

42 रुपये के Vi ऐड ऑन प्लान में क्रिकेट मैच के सभी अलर्ट्स मिलेंगे. लाइव स्कोर्स के अलर्ट भी मिलेंगे. इस प्लान के तहत स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी से बातचीत करने का भी मौक़ा मिल सकता है.

कंपनी के मुताबिक़ इस प्लान के तहत एक महीने में कम से कम पाँच इवेंट्स कवर होंगे.

Vi 43 रुपये का भी एक प्लान है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसके तहत गोल्ड वाउचर्स जीतने का मौक़ा दिया जाएगा.  Vi 47 रुपये के प्लान के तहत कॉलर ट्यून्स मिलेंगे और अनलिमिटेड गाने चुनने और अनलिमिटेड टॉकटाइम दिया जाएगा.

देखें: आजतक LIVE TV

52 रुपये के ऐड ऑन प्लान के तहत बॉलीवुड सेलेब्स के साथ लाइव चैट का मौक़ा मिल सकता है और अनिलिमिटेड टॉकटाइम दिया जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा 62 रुपये, 72 रुपये, 73 रुपये, 78 रुपये और 103 रुपये के भी ऐड ऑन प्लान पेश किए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement