Advertisement

फ्री में देख सकते हैं Shark Tank India, इस कंपनी ने निकाला गजब का ऑफर

How to Watch Shark Tank India Free: SonyLIV के पॉपुलर शो Shark Tank India का तीसरा सीजन लाइव हो गया है. बहुत से लोग इसे फ्री में देखना चाहते हैं. इसके लिए कई लोग थर्ड पार्टी वेबसाइट्स और प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, इसका एक आसान तरीका है. हम बात कर रहे हैं स्पेशल रिचार्ज प्लान्स की, जो SonyLIV सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं.

Shark Tank India का सीजन 3 अब लाइव हो गया है Shark Tank India का सीजन 3 अब लाइव हो गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

Shark Tank India के तीसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस पॉपुलर टीवी शो को SonyLIV पर ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है, जहां आप इसे देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको SonyLIV का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसे आप मंथली और ईयरली सब्सक्रिप्शन पर खरीद सकते हैं. 

हालांकि, कुछ खास ऑफर्स का फायदा उठाकर आप SonyLIV पर Shark Tank India को फ्री में देख सकते हैं. कुछ कंपनियों के प्लान्स पर आपको इसका सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. ऐसा ही एक ऑफर Vi के रिचार्ज पोर्टफोलियो में मिलता है. 

Advertisement

फ्री में कैसे देख सकते हैं? 

हम बात कर रहे हैं Vodafone Idea या Vi के 698 रुपये के रिचार्ज प्लान की, जो 10GB डेटा के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. ये एक डेटा वाउचर है. इस प्लान में मिलने वाले डेटा को यूज करने के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Shark Tank में कोहली की तरह WHOOP बैंड पहने दिखे OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल, क्या है इसमें खास?

Vi के इस रिचार्ज प्लान के साथ कंज्यूमर्स को SonyLIV Mobile का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसका फायदा उठाकर आप SonyLIV Mobile पर Shark Tank India को फ्री में देख सकते हैं. बता दें कि SonyLIV Mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन 599 रुपये में मिलता है. 

SonyLIV का सब्सक्रिप्शन कितने रुपये का है? 

कंपनी चार सब्सक्रिप्शन प्लान्स ऑफर करती है. 599 रुपये के प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए SonyLIV Mobile का एक्सेस मिलता है. इसमें आप 720p पर कंटेंट देख सकते हैं. वहीं LIV Premium प्लान के तहत यूजर्स को SonyLIV का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Shark Tank India: YouTube Video देखकर बना दी 4 करोड़ की कंपनी, RodBez को मिले 50 लाख रुपये

ये प्लान 999 रुपये का है. इसमें आप 5 डिवाइस पर अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं. 6 महीने के प्लान के लिए आपको 699 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में भी आप 5 डिवाइस पर अकाउंट यूज कर सकेंगे. SonyLIV का मंथली प्लान 299 रुपये का है. ध्यान रहे कि SonyLIV के सभी सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ यूजर्स को स्पोर्ट्स और रियलिटी शो पर ऐड्स देखने पड़ते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement