Advertisement

Flipkart-Amazon नहीं, यहां शुरू हुई जबरदस्त सेल, आधे से भी कम दाम में मिल रहे फोन, टीवी और बहुत कुछ

Flipkart या Amazon नहीं, बल्कि Vijay Sales पर नई सेल का ऐलान हुआ है. इस सेल का नाम Year End Sale है. इस सेल को लेकर विजय सेल्स पर पोस्टर भी लिस्टेड किया है. पोस्टर पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इसमें 70 पर्सेंट तक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इस दौरान एंड्रॉयड फोन, आईफोन, स्मार्ट टीवी और कई प्रोडक्ट को सस्ते में खरीद सकते हैं.

Vijay Sales ने शुरू नई सेल. Vijay Sales ने शुरू नई सेल.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

Flipkart और Amazon सेल्स पर मिलने वाले डील्स तो आपने बहुत देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको खास सेल के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, Vijay Sales ने नई सेल का ऐलान किया है, जिसका नाम Year End Sale है. इस सेल को लेकर विजय सेल्स पर एक पोस्टर भी लिस्टेड किया है. 

विजय सेल्स की Year End Sale में लिस्टेड पोस्टर से पता चलता है कि इसमें मैक्सिमम 70 प्रतिशत का डिस्काउंट देखने को मिलेगा.इसका मतलब है कि कई प्रोडक्ट आधे से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिलेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Ola की नई शुरुआत, स्कूटर और कैब के बाद अब Google-ChatGPT को देगा टक्कर 

Vijay Sales में मिलेंगे बैंक ऑफर्स 

Vijay Sales के दौरान कुछ बैंक ऑफर्स भी लिस्टेड हैं, जिसमें मैक्सिमम 7,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसमें ICICI Bank, HDFC Bank, HSBC, Yes Bank, One Card जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि ये ऑफर क्रेडिट कार्ड पर हैं या नहीं डेबिट कार्ड पर, उसको लेकर कोई जानकारी नहीं है.  

एंड्रॉयड और आईफोन पर धांसू डील्स 

Vijay Sales के दौरान एंड्रॉयड फोन और iPhone को सस्ते में खरीद सकते हैं. दरअसल, लिस्टेड जानकारी के मुताबिक,  एंड्रॉयड स्मार्टफोन को 6,799 रुपये की शुरुआती कीमत और iPhone को 53,990 रुपये में में खरीद सकते हैं. ध्यान रखें कि iPhone की अलग-अलग सीरीज पर अलग-अलग ऑफर हैं. 

ये भी पढ़ेंः AC की तरह दीवार पर टंग जाएगा ये Room Heater, 6 हजार रुपये है कीमत 

Advertisement

टीवी समेत अन्य प्रोडक्ट पर डील 

Vijay Sales के टीवी, लैपटॉप, स्मार्टवॉच और ऑडियो रेंज पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. टेलीविजन पर शुरुआती कीमत 8990 रुपये है, जिसमें कई अच्छे ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. साथ ही लैपटॉप की कैटेगरी की शुरुआती कीमत 15,190 रुपये है. स्मार्टवॉच की रेंज 899 रुपये से शुरू है. इसके अलावा विंटर और कुकिंग आइटम पर भी अच्छा डिस्काउंट लिस्टेड है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement