Advertisement

Vivo ने पेश किया Ignite अवॉर्ड, स्मार्ट स्ट्रीट को मिला 7 लाख रुपये का इनाम

Vivo Ignite Award: स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र ब्रांड Vivo ने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. कंपनी NCERT और iHub DivyaSampark के साथ मिलकर Vivo Ignite प्रोजेक्ट पर काम किया है. इस प्रोजेक्ट में क्लास 8 से क्लास 12 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया है. इसमें 4000 प्रोजेक्ट्स सबमिट किए गए हैं. आइए जानते हैं Vivo Ignite की डिटेल्स.

Vivo ने किया Ignite अवॉर्ड का ऐलान Vivo ने किया Ignite अवॉर्ड का ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

Vivo India ने अपने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन अवॉर्ड Vivo Ignite को ऐलान कर दिया है. नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने इस Vivo Ignite के विनर की घोषणा की है. इस कार्यक्रम में काउंसिल ऑफ साइंटिस्ट एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के हेड और चीफ साइंटिस्ट राजेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. 

इस अवार्ड प्रोग्राम का आयोजन वीवो इंडिया ने NCERT और iHub Divya Sampark, आईआईटी रुड़की के साथ मिलकर किया गया है. इस प्रोग्रम में क्लास 8 से 12वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया था. इसमें 19 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे और लगभग 4000 प्रोजेक्ट्स सबमिट किए गए हैं. 

Advertisement

कब शुरू हुआ था Vivo Ignite प्रोग्राम?

वीवो का ये प्रोग्राम तीन स्टेज में हुआ है, जो नवंबर 2023 में शुरू हुआ था और फरवरी 2024 में पूरा हुआ है. इस प्रोग्राम का मकस्द बच्चों को प्रोत्साहित करना था. Vivo Ignite का प्राइज 'Smart Street – Where Innovation Meets Sustainability' प्रोजेक्ट को मिला है. 

यह भी पढ़ें: Vivo Y100 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh बैटरी, जानिए कीमत

इसके तहत 7 लाख रुपये इनाम प्रोजेक्ट को दिया गया है. बच्चों ने इस प्रोजेक्ट में एक स्मार्ट स्ट्रीट का प्रोटोटाइप पेश किया था. इसमें सुरक्षित, ज्यादा ग्रीन और सुंदर स्मार्ट स्ट्रीट पर फोकस किया गया था. इसकी जानकारी वीवो ने प्रेस रिलीज में दी है. इसके अलावा कई दूसरे प्रोजेकट्स को भी इनाम मिलता है. 

रनर-अप और दूसरों का क्या मिलेगा?

कंपनी ने रनर-अप टीम्स को 14 लाख रुपये का शेयरिंग प्राइस दिया गया है. वहीं 6वीं से 10वीं पोजिशन वाली टीम्स को 25 हजार रुपये का कैश प्राइज दिया गया है. कंपनी ने बताया है कि 10 नेशनल फाइनलिस्ट्स और 200 जोनल विनर्स को सर्टिफिकेट और आकर्षक इनाम दिए जाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivo Y28 5G भारत में लॉन्च, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

इनमें से टॉप 25 आइडिया को वीडियो सबमिशन के आधार पर सलेक्ट किया गया था. इन आइडिया का इवैल्यूएशन किया जा रहा है, जिसके बाद उन पर रिसर्च की जाएगी. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement