Advertisement

भारत में Xiaomi की हालत पस्त, Samsung को पछाड़कर ये कंपनी बनी नंबर-1

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीनी ब्रांड Vivo ने सैमसंग को पछाड़ते हुए नंबर-1 की पॉजिशन हासिल कर ली है. यह जानकारी IDC की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आई है. इस रिपोर्ट में दूसरी रैंक पर कोरियाई कंपनी सैमसंग मौजूद है. तीसरे नंबर पर Realme है. चौथे पर ओप्पो और Xiaomi पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. आइए डिटेल्स में जानते हैं.

Vivo बना भारत का नंबर-1 ब्रांड. (Photo: unsplash) Vivo बना भारत का नंबर-1 ब्रांड. (Photo: unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में चीनी ब्रांड Vivo ने सैमसंग का पछाड़ते हुए नंबर-1 की पॉजिशन हासिल कर ली है. दरअसल, इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 2023 के दूसरे क्वार्टर का डेटा सामने आ गया है.

दूसरे क्वार्टर के आखिरी महीने तक Vivo ने अपने मार्केट शेयर को 16 प्रतिशत पर पहुंच दिया, जबकि बीते साल इस क्वार्टर में वीवो का मार्केट शेयर 14.5 प्रतिशत पर था. इस पीरियड के दौरान कंपनी की शिपमेंट में 7.4 प्रतिशत का इजाफा दिखाया. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Vivo ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग, इतनी है कीमत

सैमसंग ने संभाली दूसरी रैंक 

 IDC की रिपोर्ट में दूसरी रैंक पर कोरियाई कंपनी सैमसंग मौजूद है. इस साल दूसरे क्वार्टर में कंपनी का शेयर 15.7%  का रहा है, जबकि बीते साल इस क्वार्टर में सैमसंग का मार्केट शेयर 16.3 प्रतिशत का था. 

तीसरे पायदान पर पहुंचा Realme 

तीसरे नंबर पर Realme Brand है. इस साल की दूसरी तिमाही में रियलमी का मार्केट शेयर 12.6 प्रतिशत है, जबकि बीते साल इस क्वार्टर में यह आकड़ा  17.5 प्रतिशत का था. चौथे स्थान पर ओप्पो ब्रांड मौजूद है, जिसका मार्केट शेयर 11 प्रतिशत है, जबकि बीते साल इस क्वार्टर में कंपनी का मार्केट शेयर 11.5 प्रतिशत का था. 

ये भी पढ़ेंः Vivo ने लॉन्च किया बजट 5G स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा, इतना मिल रहा डिस्काउंट

Advertisement

पांचवें स्थान पर पहुंची Xiaomi 

Xiaomi कभी भारतीय बाजार में टॉप रैंक पर रहने वाली कंपनी, अब वह पांचवे स्थान पर पहुंच गई है. इस साल के दूसरे क्वार्टर में ब्रांड का मार्केट शेयर 11 प्रतिशत का है, जबकि बीते साल 17.6 प्रतिशत था. 

Poco में दिखी जबरदस्त ग्रोथ 

Poco का मार्केट शेयर इस साल के दूसरे क्वार्टर में 5%प्रतिशत का है, जबकि बीते साल इस क्वार्टर में इसका मार्केट शेयर 2.8 प्रतिशत का था. यब Fastest-growing ब्रांड के रूप में सामने आया है. वहीं शिपमेंट में 76.5% Year-Over-Year की ग्रोथ है. वहीं, Apple और OnePlus की ग्रोथ 61.1 प्रतिशत की रही है, जबकि इनका मार्केट शेयर क्रमशः 5.5 प्रतिशत और 5 प्रतिशत का रहा है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement