Advertisement

Vivo ने घटा दी 5 स्मार्टफोन्स की कीमत, अब इतने रुपये में खरीद सकते हैं आप

Vivo Price Drop: वीवो ने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है. कंपनी ने 5 स्मार्टफोन्स के दाम कम किए हैं. इस लिस्ट में सभी फोन्स Vivo Y-सीरीज के हैं. कंपनी ने सभी स्मार्टफोन्स की नई कीमतों को लाइव कर दिया है. आप इन स्मार्टफोन्स को वीवो की आधिकारिक साइट और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Vivo ने घटा दी इस स्मार्टफोन की कीमत Vivo ने घटा दी इस स्मार्टफोन की कीमत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

Vivo ने अपने कई स्मार्टफोन्स की कीमत को कम कर दिया है. ब्रांड ने अपनी Y-सीरीज के कई डिवाइसेस को सस्ता कर दिया है. इस लाइन-अप में Vivo Y16, Vivo Y02t, Vivo Y02, Vivo Y27 और Vivo 17s शामिल है. इन स्मार्टफोन्स की कीमत को 1000 रुपये तक कम कर दिया गया है. 

अब आप इन हैंडसेट्स को नई कीमत पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने नई कीमतों को लाइव कर दिया है. आप इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

Advertisement

Vivo Y16 की कीमत 

वीवो का ये फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इस डिवाइस का ओरिजनल प्राइस 10,499 रुपये है, जिसे कंपनी ने घटाकर 9,999 रुपये कर दिया है. कंपनी ने Vivo Y16 को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. ये डिवाइस HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. 

ये भी पढ़ें- Vivo ने घटा दी दो बजट 5G फोन्स की कीमत, साथ में इतने हजार तक का मिल रहा डिस्काउंट

Vivo Y17s की नई कीमत 

Vivo के इस स्मार्टफोन की कीमत 12,499 रुपये से घटकर 11,499 रुपये हो गई है. ये कीमत फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये हो गई है, जो 11,499 रुपये थी. 

Advertisement

Vivo V27 का दाम 

कंपनी ने इस हैंडसेट की कीमत भी कम कर दी है. Vivo Y27 का दाम 12,999 रुपये हो गया है, जो पहले 13,999 रुपये था. ये कीमत 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने इस साल जुलाई में ही लॉन्च किया था. फोन 44W की फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है.

ये भी पढ़ें- Vivo ने लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानिए कीमत 

Vivo Y02, Y02t का नया प्राइस 

इन स्मार्टफोन्स को भी आप सस्ते में खरीद सकते हैं. कंपनी ने Vivo Y02 के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटाकर 7,999 रुपये कर दी है. पहले इसकी कीमत 8,499 रुपये थी. वहीं दूसरी तरफ Vivo Y02t की कीमत 8,999 रुपये से घटकर 8,499 रुपये हो गई है. कंपनी ने इसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement