Advertisement

Vivo T4x 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 13 हजार रुपये से कम होगी कीमत

Vivo T4x 5G Launch Date: नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Vivo T4x 5G पर विचार कर सकते हैं. इसमें आपको बड़ी बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. कंपनी इस हैंडसेट को 13 हजार रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. फोन का बेस वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा.

Vivo T4x 5G दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा. Vivo T4x 5G दो कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

Vivo T4x 5G की लॉन्च डेट आ गई है. ये स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च होगा. हाल में कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत और मुख्य फीचर्स को टीज किया था. कंपनी की मानें, तो Vivo T4x 5G अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा. साथ ही फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है. 

हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आ सकता है. कंपनी इसे दो कॉन्फिग्रेशन में भी लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

Vivo T4x 5G कब होगा लॉन्च 

स्मार्टफोन 5 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर इस हैंडसेट के लॉन्च की जानकारी दी है. इस हैंडसेट को आप Flipkart से खरीद पाएंगे. इसके अलावा ये वीवो के ऑनलाइन स्टोर और दूसरे रिटेल पार्टनर्स पर भी उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पर्पल और ब्लू कलर में दिखाया है. 

यह भी पढ़ें: Vivo V50 5G की सेल शुरू, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ 6000mAh की बैटरी, फ्री मिलेगा TWS

ये स्मार्टफोन 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकता है. ब्रांड ने इसके प्राइस को टीज किया है. ये कीमत फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की हो सकती है. हालांकि, ये कीमत बैंक डिस्काउंट के बाद की होगी. बात दें कि Vivo T3x की मौजूदा कीमत 12,499 रुपये है. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

ये स्मार्टफोन 6500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. इसमें आपको कई AI फीचर्स मिलेंगे. स्मार्टफोन में AI इरेज, AI फोटो एन्हांस और AI डॉक्यूमेंट मोड जैसे फीचर मिलेंगे. स्मार्टफोन IR ब्लास्टर और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Vivo X200 Pro: कैसा है कैमरा एक्सपीरियंस और अन्य फीचर्स, देखें फुल रिव्यू

स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो इसके डिजाइन से साफ है. इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी लेंस 50MP का हो सकता है. ये स्मार्टफोन LED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है. हालांकि, ये सभी जानकारियां लीक रिपोर्ट्स के आधार पर हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement