Advertisement

Vivo V27 सीरीज भारत में लॉन्च, 50MP का सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज, इतनी है कीमत

Vivo V27 Pro Price: वीवो ने प्रीमियम मिड रेंज बजट में अपने दो नए फोन्स लॉन्च कर दिए हैं. Vivo V27 और Vivo V27 Pro दोनों में कंज्यूमर्स को 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर, Android 13 और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Vivo V27 सीरीज हुई लॉन्च Vivo V27 सीरीज हुई लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

Vivo ने दो नए स्मार्टफोन्स- Vivo V27 और V27 Pro को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स ब्रांड की V27 सीरीज का हिस्सा हैं, जो प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में आता है. दोनों ही हैंडसेट में ब्रांड ने MediaTek Dimensity प्रोसेसर, Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. 

इन हैंडसेट्स को आप Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे. दोनों ही हैंडसेट कर्व्ड स्क्रीन के साथ आते हैं. स्मार्टफोन्स काफी पतले हैं, जिसकी वजह से ये देखने में प्रीमियम लगते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Advertisement

Vivo V27 सीरीज की कीमत और सेल 

इन स्मार्टफोन्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ Flipkart से भी खरीदा जा सकता है. Vivo V27 Pro की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

वहीं इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रुपये में लॉन्च हुआ है. स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो Vivo V27 का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये में आता है.

12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. स्मार्टफोन्स पर 3500 रुपये का कैशबैक ICICI Bank और दूसरे बैंक के कार्ड्स पर मिल रहा है. फिलहाल आप इन स्मार्टफोन्स को प्री-बुक कर सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo V27 Pro में 6.78-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 3D कर्व्ड एज के साथ आता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेज्योलूशन सपोर्ट करता है. इसमें MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है. फोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है. 

Advertisement

हैंडसेट को पावर देने के लिए कंपनी ने 4600mAh की बैटरी दी है, जो 66W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement