Advertisement

Vivo X Fold+ हुआ लॉन्च, मुड़ने वाली स्क्रीन के साथ मिलेगा 50MP कैमरा, इतनी है कीमत

Vivo X Fold+ Price: वीवो ने नया फोल्डिंग फोन लॉन्च कर दिया है, जो 50MP कैमरा के साथ आता है. इसमें आपको दो स्क्रीन मिलेगी. डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. हैंडसेट 80W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Vivo X Fold+ हुआ लॉन्च Vivo X Fold+ हुआ लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

Samsung और Xiaomi के बाद अब Vivo ने नया फोल्डिंग फोन Vivo X Fold+ लॉन्च किया है. ब्रांड का नया डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इस हैंडसेट को कंपनी ने Vivo X Fold के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है, जो इस साल की शुरुआत में आया था. 

नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8.03-inch का AMOLED पैनल अंदर की ओर मिलता है. वहीं 6.53-inch का AMOLED पैनल बाहर की ओर दिया गया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 4,730mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस 80W की चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Advertisement

Vivo X Fold+ की कीमत 

हैंडसेट दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज को आप 9,999 युआन (लगभग 1,15,000 रुपये) में खरीद सकते हैं. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 युआन (लगभग 1,25,000 रुपये) है. कंपनी ने फिलहाल इसे सिर्फ चीन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और रेड में आता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo X Fold+ में 8.03-inch का AMOLED डिस्प्ले अंदर की ओर दिया गया है, जो 2K रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. वहीं मेन स्क्रीन 6.53-inch की है, जो AMOLED पैनल है. डिवाइस Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है. 

इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसमें 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12MP का पोर्टरेट लेंस और 8MP का पेरीस्कोर कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4730mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

Advertisement

फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. हैंडसेट डुअल सिम सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है. ग्लोबल मार्केट या फिर भारत में यह फोन कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी ब्रांड ने नहीं दी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement