Advertisement

Vivo X200 और Vivo X200 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, इसमें हैं दमदार फीचर्स और कैमरा

Vivo X200 और Vivo X200 Pro को ग्बोल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह Vivo की फ्लैगशिप सीरीज हैं. इस बार कंपनी ने कई दमदार फीचर्स और पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया है. यहां यूजर्स को फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगा. आइए इस हैंडसेट के कैमरा और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Vivo X200 Vivo X200
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

Vivo ने ग्लोबल मार्केट में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo X200 है. मलेशिया में लॉन्च की गई सीरीज में Vivo X200 और X200 Pro हैं. बीते महीने इसे चीन में लॉन्च किया गया था. यह सीरीज कई अच्छे फीचर्स और बेहतर जूमिंग फीचर के साथ आती है. 

Vivo X200 सीरीज के अंदर यूजर्स को कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस दी है. प्रो वेरिएंट में जहां बड़ा डिस्प्ले दिया है, वहीं अल्ट्रासोनिक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो सिक्योरिटी को बेहतर करने का काम करता है. 

Advertisement

Vivo X200 और X200 Pro का डिस्प्ले 

Vivo के इस लेटेस्ट हैंडसेट में अलग-अलग डिस्प्ले साइज दिया है. Vivo X200 में 6.67-inch का OLED डिस्प्ले दिया है, वहीं Vivo X200 Pro में  6.78-inch का OLED डिस्प्ले मौजूद है. दोनों ही डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स है.  

Vivo के इन दोनों हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा 
LPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage दी गई है. यहां रैम और स्टोरेज के अलग-अलग ऑप्शन दिए हैं. 

Vivo X200 और Vivo X200 Pro का कैमरा 

Vivo X200 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें तीनों ही सेंसर 50MP के हैं. Vivo X200 Pro  में Telephoto लेंस को अपग्रेड किया है, जो 200MP का सेंसर है और इसकी मदद से जूम को बेहतर किया जाता है. 

Vivo X200 और Vivo X200 Pro बैटरी और फास्ट चार्जर 

Vivo X200  में 5,800mAh की बैटरी दी गई है. इसमें Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बैटरी दी गई है. दोनों ही मॉडल में 90W का वायर फास्ट चार्जर दिया है. प्रो वेरिएंट में 30W का वायरलेस चार्जर मिलता है. 

Advertisement

Vivo X200 और Vivo X200 Pro की कीमत 

Vivo X200 सिंगल वेरिएंट आता है. 16GB/512GB की कीमत MYR 3,599 है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं तो यह 67 हजार रुपये है

Vivo X200 Pro दो कलर वेरिएंट में आता है. इसमें एक Titanium Gray और दूसरा Midnight Blue कलर है. 16GB RAM और 512GB की स्टोरेज की कीमत MYR 4,699 है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट कतरे हैं तो यह 88,615 रुपये होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement