Advertisement

Vivo X200 Ultra और X200 Mini हो सकते हैं भारत में लॉन्च, सैमसंग-ऐपल को टक्कर देगी कंपनी

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Vivo X200 Vivo X200
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo भारत में जल्द ही दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों ही फोन्स ब्रांड की फ्लैगशिप सीरीज का हिस्सा होंगे. हम बात कर रहे हैं Vivo X200 Ultra और Vivo X200 Mini की, जो कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज X200 का हिस्सा होंगे. 

कंपनी इस सीरीज का एक स्मार्टफोन X200 Pro पहले ही लॉन्च कर चुकी है. X-सीरीज को बिल्ट क्वालिटी, कैमरा और डिजाइन के लिए जाना जाता है. इस सीरीज में Zeiss की पार्टनरशिप वाला कैमरा कॉन्फिग्रेशन मिलता है. आइए जानते हैं अपकमिंग फोन्स की डिटेल्स. 

Advertisement

दो फोन्स हो सकते हैं लॉन्च

वैसे तो वीवो ने X200 Ultra और X200 Mini को भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है. X200 Ultra अगले महीने चीन में लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में भी लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Vivo T4x 5G भारत में लॉन्च, 6500mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, सेल में मिलेगा डिस्काउंट

हालांकि, पिछले साल यानी X100 सीरीज की लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने X100 Ultra को भारत में लॉन्च नहीं किया था. कयास हैं कि कंपनी इस बार अल्ट्रा के साथ मिनी को भी भारत में लॉन्च करेगी, जो एक कॉम्पैक्ट फोन है. 

कितनी होगी कीमत? 

Vivo X200 Pro की कीमत 94,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं Vivo X Fold 3 की कीमत 1,59,999 रुपये से शुरू होती है. X200 Ultra की कीमत इन दोनों के बीच ही होगी. वहीं X200 Mini को कंपनी प्रो वेरिएंट से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivo Y300 की भारत में पहली सेल, मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, ये है कीमत और फीचर्स

बता दें कि Vivo X Fold 3 ब्रांड का पहला फोल्डिंग फोन है, जो भारत में लॉन्च हुआ है. इससे पहले लॉन्च हुए फोल्डिंग फोन्स को कंपनी चीनी मार्केट तक ही सीमित रखा था. इस फोन की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी का कॉन्फिडेंस भी दिख रहा है, जो अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी को लेकर है. 

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो  Vivo Funtouch OS पर काम कर रहा है, जो एंड्रॉयड पर बेस्ड उसकी स्किन है. चीन में कंपनी OriginOS ऑफर करती है, जो AI फीचर्स के साथ आते हैं. हालांकि, OriginOS ग्लोबल और भारतीय मार्केट के लिए नहीं है क्योंकि उसमें गूगल सर्विसेस उपलब्ध नहीं होती हैं. 

ऐसे वीवो OriginOS के कुछ फीचर्स को FunTouch OS के साथ जोड़ सकती है, जिससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. X200 Ultra और X200 Mini के साथ कंपनी अपनी प्रीमियम पोजिशन को मजबूत कर पाएगी. हालांकि, वीवो ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement