Advertisement

Vivo Y200 5G भारत में लॉन्च, मिल रहा है 2000 रुपये का डिस्काउंट, इसमें है 64MP का कैमरा और 500mAh की बैटरी

Vivo Y200 5G भारत में लॉन्च हो गया है. यह एक मिड रेंज फोन है. इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है. यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी, 44W fast चार्जिंग और Smart Aura Light flash के साथ आता है. साथ ही कंपनी ने 2000 रुपये के डिस्काउंट का ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Vivo Y200 5G में 5000mAh की बैटरी 44W fast चार्जिंग है. (Phone: Vivo) Vivo Y200 5G में 5000mAh की बैटरी 44W fast चार्जिंग है. (Phone: Vivo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

Vivo ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y200 5G है. यह एक मिड रेंज हैंडसेट है और कंपनी ने इसके साथ 2000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक का भी ऐलान किया है. इस हैंडसेट में 64MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है. 

Vivo Y200 5G के प्राइस की बात करें तो यह 21999 रुपये में पेश किया है. कंपनी की तरफ से इस पर स्पेशल लॉन्च ऑफर पेश किया है. इसके अलावा 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके लिए  HDFC या ICICI Credit Card और Debit Card का यूज़ करना होगा. 

Advertisement

वीवो का यह हैंडसेट दो कलर वेरिएंट में आता है, जिनके नाम Desert Gold और Desert Green हैं. इस हैंडसेट को कंपनी के ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. 

Vivo Y200 5G के स्पेसिफिकेशन 

Vivo Y200 5G में  6.67-inch AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो Full HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है, जो स्क्रोलिंग और गेमिंग के दौरान बेहतर एक्सपीरियंस देता है. इस फोन में HDR10+ का सपोर्ट दिया है. इसमें 800Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. 

Vivo Y200 5G का प्रोसेससर और रैम 

Vivo Y200 5G में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 का इस्तेमाल किया है, जो 8GB की LPDDR4X RAM और 128GB की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है, जो बायोमैट्रिक तरीके मोबाइल को अनलॉक करने का काम करता है. 

Advertisement

Vivo Y200 5G का कैमरा 

Vivo Y200 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा  64-megapixel का प्राइरी कैमरा सेंसर है, जो f/1.79 अपर्चर और  OIS (Optical Image Stabilization)  के साथ आता है. इसमें 2-megapixel का डेप्थ सेंसर दिया है. रियर पैनल पर  Smart Aura Light flash का भी इस्तेमाल किया है. फ्रंट पर 16-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Vivo Y200 5G की बैटरी और अन्य फीचर्स 

वीवो के इस हैंडसेट में 5000mAh का बैटरी बैकअप दिया है, जो 44W fast चार्जिंग के साथ आता है. यह फोन तेजी से चार्ज हो सकता है. इस हैंडसेट में अट्रैक्टिव डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है.  

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement